District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिले में आधुनिक तकनीक की मदद से स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी का हो रहा प्रयास।

ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन सेवा के जरिये हो रही मरीजों की काउंसिलिंग, नि:शुल्क दी जा रही दवा।

  • जिले के सभी वीएचएसएनडी साइट पर उपलब्ध हो रही है टेलीमेडिसीन कंसलटेशन की सुविधा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में बुधवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आरोग्य दिवस के दौरान बच्चों के टीकाकरण के साथ ई-संजीवनी ओपीडी सेवाऐं सफलतापूवर्क प्रदान की गयी। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां उनके माताओं को दी गई। वहीं प्रशिक्षित एएनएम द्वारा बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। इस अवसर पर सेविका, सहायिका द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य के विषय में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। जिले के 242 केन्द्रों के माध्यम से दी जा रही टेलीमेडिसीन की सुविधा पर अबतक हजारों की संख्या में मरीजों द्वारा इसका लाभ उठाया जा चुका है। जिले में आधुनिक तकनीक की मदद से स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी को लेकर विशेष पहल की जा रही है। इसके लिये ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसीन की सुविधा को ज्यादा प्रभावी व कारगर बनाने का प्रयास युद्धस्तर पर जारी है। ज्ञात हो कि ई-संजीवनी खासतौर पर तैयार किया गया एक एप्लिकेशन है। इसमें डॉक्टर से डॉक्टर व मरीज से डॉक्टर के बीच टेलीफोन आधारित परामर्श सेवा है। मरीज वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिये चिकित्सक को अपनी समस्या बताते हुए जरूरी परामर्श व दवा की पर्ची प्राप्त करने में सक्षम हों रहे हैं। लोगों को ई-संजीवनी ओपीडी की सेवा सभी वीएचएसएनडी साइट पर उपलब्ध है। रविवार को छोड़ कर अन्य किसी भी नजदीकी वीएचएएनडी साइट पर इस सेवा का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी वीएचएसएनडी साइट पर ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन की सेवा लोगों को उपलब्ध करायी जा रही है। इसके लिये विभिन्न स्वास्थ्य इकाई के स्तर पर एएनएम व संबंधित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को खासतौर पर प्रशिक्षित किया गया है। सेवा के बेहतर संचालन को लेकर सभी एएनएम को पूर्व में टैब भी उपलब्ध कराया जा चुका है। टेलीमेडिसीन सेवाओं के लिये हब में पंजीकृत चिकित्सा पदाधिकारी को लैपटॉप या टैबलेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। उपचारित मरीजों को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिये 37 प्रकार की जरूरी दवाएं, संबंधित साइट पर उपलब्ध करायी गयी है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत किसी तरह की आपातकालीन सेवा की सुविधा नहीं होगी। आवश्यकता महसूस होने पर रोगी को नजदीकी चिकित्सा संस्थान रेफर करने का इंतजाम होगा। वैसी जांच जिसकी सुविधा वीएचएसएनडी साइट पर उपलब्ध नहीं हो इसके लिये लोगों को बड़े चिकित्सा संस्थान भेजा जायेगा। नये सिरे से शुरू की जा रही इन सेवाओं का सभी स्वास्थ्य इकाई व वीएचएसएनडी सत्र स्थल पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर इसे लेकर आईसी मैटेरियल प्रदर्शित की जा रही है। ताकि लोगों को इसकी समुचित जानकारी मिले और वे इसका समुचित लाभ उठा सकें

विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीज़ों को दी जा रही हैं जानकारी: डीआईओ

बहादुरगंज प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशार अहमद ने बताया कि प्रखंड सहित पूरे जिले में टेलीमेडिसीन की सुविधा सभी आरोग्य दिवस साइट्स पर एएनएम द्वारा लोगों को टेलीफोन या मोबाइल के माध्यम से दी जा रही है। इस क्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों से बातचीत के दौरान मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी चिकित्सकों द्वारा ली जा रही हैं। इसके साथ ही उन्हें इलाज के लिए आवश्यक उपचार एवं दवा खाने के लिए परामर्श भी दिया जा रहा है। उसके बाद स्थानीय एएनएम द्वारा लाभार्थी मरीज को चिकित्सक द्वारा निर्धारित दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। जबसे इस तरह के अभियान की शुरुआत की गई है उस समय से मरीजों को अन्य तरह की सुविधाएं मिलनी शुरू हो गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button