अपराधकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अध्यापक की परीक्षा देने आए एक फर्जी अभ्यार्थी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पकड़ा गया युवक आशीष आनंद निरंजन कुमार के स्थान पर परीक्षा में हुआ था शामिल

किशनगंज, 25 अगस्त (के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, बीपीएससी द्वारा आयोजित अध्यापक परीक्षा में शुक्रवार को आर के साहा महिला कॉलेज केंद्र पर दूसरे अभ्यार्थी की जगह परीक्षा देने के आरोप में एक फर्जी अभ्यार्थी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभ्यार्थी आशीष आनंद मधेपुरा जिले के महेशवा का रहने वाला है। पकड़ा गया अभ्यार्थी निरंजन कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था। डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें आरके साहा महिला कॉलेज की केंद्राधीक्षक के द्वारा सूचना दी गई। इसके बाद डीईओ उक्त केंद्र पर पहुंचे। सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। अभ्यार्थी की पहचान के लिए डीईओ के समक्ष बायोमेट्रिक से मिलान किया गया। जिसमें मिलान नहीं कर रहा था। इसके बाद उक्त अभ्यार्थी के फर्जी होने की आशंका हुई। इसके बाद 10 से 15 बार बायोमेट्रिक पद्दति से मिलान के बाद भी मिलान नहीं हो रहा था। इसके अलावे एडमिट कार्ड में भी पकड़े गए युवक आशीष आनंद का फोटो मैच नहीं कर रहा था। इसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि दूसरे अभ्यर्थी की जगह अध्यापक परीक्षा देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button