Uncategorized

सलमान खान की स्नेहा उल्ला हुई वी बी इवेंट्स एंड प्रोडक्शंस के एस ऑफ़ एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में शामिल.

गुड्डू कुमार सिंह –इस मौके पर एक्ट्रेस स्नेहा उल्ला ने इवेंट में शामिल होकर सभी प्रतियोगियों का हौसला बढ़ाया और डॉक्टरेट अवार्ड्स और मुंबई फैशन फिएस्टा से जुड़े लोगो के साथ इवेंट की शाम को और शानदार बना दिया और ऑर्गनाइज़र वृंदा भंडारी को बधाई दी .

वी बी इवेंट्स एंड प्रोडक्शंस के द्वारा हमेशा की कई तरह के चैरिटी कार्यक्रम होते है जिनमे कई कलाकार और नॉन कलाकार शामिल होते है और अपनी कला का प्रदर्शन करते है . इस शो की ऑर्गनाइज़र वृंदा भंडारी इस तरह के शोज को हमेशा आयोजित करती है जिसमे कई झेत्र से जुड़े देशभर से लोग शामिल होते है . मुंबई के ओशिवारा इलाके में हुए इस कार्यक्रम में सोशल वर्कर, सोशल इन्फ्लुएंसर सहित कई कलाकार शामिल हुए .

जाने माने एक्टर और गीतकार प्रणव वत्स भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है .

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!