प्रमुख खबरें

किसानों को अमीर बनाना सरकार का मुख्य लक्ष्य – मंगल पाण्डेय

मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन कृषकों की पैदावार को बाजार एवं अधिकतम मूल्य दिलवाना प्राथमिकता।...

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना। माननीय कृषि मंत्री श्री मंगल पांडेय ने रविवार को कृषि भवन पटना के सभागार से राज्य के बाहर प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों को रवाना किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल ने की।

इस अवसर पर माननीय कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार के किसानों को देश के कृषि से संबंधित प्रतिष्ठित संस्थानों में आत्मा योजना के माध्यम से प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कराने का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में हो रहे नवाचार कार्यों से अवगत कराना है। प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम से किसानों की आमदनी दोगुनी करना व उन्हें उन्नत तकनीक से रुबरु करना विभाग का लक्ष्य है। पिछले कुछ सालों में कृषकों की आय बढ़ी है एवं बिहार के जीडीपी विकास में कृषि क्षेत्र का लगभग 14 प्रतिशत योगदान है, जो माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के मार्गदर्शन की देन है।
श्री पांडेय ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जब बाहर जायें तो ‘‘देखकर सीखो, सीखकर अपनाओ’’ के सिद्धांत पर काम करें। इस हेतु आपको देश के दूसरे राज्यों में प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण पर भेजा जा रहा है। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में जाकर अपने विषय से संबंधित सवालों के बारे में वैज्ञानिकों से पूछें, ताकि किसानों को भविष्य में इसका लाभ मिल सके। आपके परिभ्रमण का मुख्य उद्देश्य कम जमीन पर अधिक फसलों का उत्पादन, माकेर्टिग, पैकेजिंग व्यवस्था को समझना एवं किसानों को ई-फ्रेंडली बनाना है।
सचिव, कृषि विभाग श्री संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम हर जिले के लिए आयोजित किया जाएगा। बिहार कृषि प्रधान राज्य है। यहाँ भी कई जगहों से किसान परिभ्रमण के लिए आते हैं और सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस से सीख कर जाते हैं। आँवला, पपीता, नीम्बू, खरीफ प्याज तथा आलू की उन्नत तकनीक सीखने के लिए किसानों को अन्य जगहों पर भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम का लक्ष्य विभिन्न संस्थानों में प्रशिक्षण लेने के साथ-साथ किसानों तथा वैज्ञानिकों से सीधा संवाद कर जानकारी प्राप्त करना है। उन्होंने निदेश दिया कि बामेती द्वारा नई रणनीति बनाई जाए तथा जो बिहार राज्य में बेहतर हो रहा है यथा बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न से संबंधित जिलों में किसानों को ‘‘देखकर सीखो, सीखकर अपनाओ’’ के सिद्धांत पर अंतर-जिला परिभ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मन में जो भी प्रश्न आए, उसे जरूर पूछकर जानकारी प्राप्त करना है।

इस कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम श्री आलोक रंजन घोष, निदेशक उद्यान श्री अभिषेक कुमार, अपर सचिव-सह-राज्य नोडल पदाधिकारी, आत्मा योजना श्री शैलेन्द्र कुमार, माननीय कृषि मंत्री के आप्त सचिव श्री अमिताभ सिंह, अपर निदेशक (शष्य)-सह-निदेशक बामेती श्री धनंजय पति त्रिपाठी, निदेशक पी0पी0एम0 श्री आभांशु सी0 जैन सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button