*लालू – नीतीश ने पिछड़ों को अशिक्षित रखा और समाज को बांटने की राजनीति की -प्रशांत किशोर*
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर।
श्रुति मिश्रा/ पटना/जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि बिहार में इन्हीं दो लोगों ने पिछले बत्तीस वर्षों से शासन चलाते रहे हैं । इन दोनों नेताओं ने समाज को जातियों में बांटने, सबको गरीब, अनपढ़, मजदूर बनाए रखने का काम किया। उक्त जानकारी देते हुए जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा है कि सबको समाजवाद-समतामूलक बात करके सामाजिक न्याय के नाम पर बेवकूफ बनाकर इन नेताओं द्वारा वोट लिया जाता रहा । प्रशांत किशोर ने कहा कि कभी किसी ने लालू जी से ये सवाल नहीं पूछा कि जैसा आपका दावा है कि आपने राज्य में, अपने शासन काल में अपनी राजनीति से, सोंच से गरीबों को वंचितों को, पिछड़ों को आवाज दी।
लेकिन, लालू जी ने जिन वर्गों को आवाज दी उनको शिक्षा क्यों नहीं दी? उनको रोजगार क्यों नहीं दिया? उनको जमीन क्यों नहीं दी? वो इसलिए नहीं दिया क्योंकि आवाज देने से वो उनके लिए जिंदगी भर नारा लगाएगा और उनका झंडा लेकर घूमेगा। अगर, उन्हीं वर्गों को उन्होंने शिक्षित कर दिया होता, उन्हीं वर्गों को उन्होंने पूंजी-पैसा देकर रोजगार दे दिया होता, उन्हीं वर्गों को उन्होंने जमीन दे दी होती तो आज वे उनका झंडा लेकर नहीं घूमते। ये राजनीति है यहां पर। जिसके तहत पूरे बिहार को अनपढ़-मजदूर बना दिया गया। ताकि आपको अगर 400 रुपए पेंशन भी मिल रहा है तो आपके नेता आपके लिए सबकुछ हैं। आज के जमाने में 400 रुपए पेंशन पाने वाले लोग भी इस बात पर वोट कर रहे हैं कि सरकार 400 रुपए दे रही है। यही स्थिति नीतीश कुमार की सरकार में भी रही। बची खुची शिक्षा व्यवस्था को भाजपा – जदयू की नीतीश कुमार नीति सरकार ने पूरी तरह चौपट कर दिया। गरीबों को न तो शिक्षित बनाया और ना ही उन्हें पूंजी देकर रोजगार उपलब्ध कराया। समाज को जातियों में बांट कर अपनी राजनीति की। उन्होंने कहा कि जनता अगले विधानसभा चुनाव में इन दोनों गठबंधनों को धूल चटाएंगी और जन सुराज की सरकार बनाएगी।