झारखंडयोजनाविचार

झारखंड राज्य आजीविका कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने अपनी मांगों को रखते हुए चरणबध तरीके से आंदोलन की शुरुआत की – महामंत्री

नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर :- झारखंड राज्य आजीविका कंप्यूटर आपरेटर संघ ने अपने लंबित मांगों को लागू कराने के लिए चरणबद्ध आंदोलन की आज शुरुआत की। तीन दिनों तक संघ/ महासंघ के राज्य में कार्यरत सभी सदस्यगण काला बिल्ला लगाकर झारखंड सरकार एवम ग्रामीण विकास विभाग तथा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी, सचिव,ग्रामीण विकास विभाग के उदासीन रवैया के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। आज राज्य भर के डाटा एंट्री ऑपरेटर एवम झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के वरीय पदाधिकारी जो मुख्य रूप से महामंत्री सुनील कुमार साह, अध्यक्ष देव नारायण सिंह मुंडा, सम्मानित अध्यक्ष मुक्तेश्वर लाल, संरक्षक गणेश प्रसाद सिंह, सुरेश हाजरा, जी बी राम,कमलेश कुमार,सौरभ कुमार, अशोक कुमार,आशिर्वाद महतो,गणेश राम,सुधांशु गुप्ता तथा संघ के महामंत्री पंकज कुमार, अध्यक्ष करण कुमार गुप्ता, मो0 रिजवान, घनश्याम कुमार,रंजीत कुमार,अजीत कुमार,रिचा दुबे,मयंक कुमार,रजनी कुमारी,सेजल कुमारी,प्रिंस कुमार अमरजीत कुमार, शुभम कुमार,आदि राज्य भर के आजीविका कंप्यूटर आपरेटर काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कर रहे हैं। संघ के मुख्य मांग राज्य में अन्य विभागों में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर की भाती 26300रु तत्काल मानदेय दिया जाय,सेवा स्थाई की जाए, मानव संसाधन नियमवाली के लेवल 7 में जोड़ा जाय।गृह जिला में पदस्थापन किया जाय। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड सरकार से मांग किया है की लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को उनके जायज मांगों को अविलंब दी जाय। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जे एस एल पी एस लाइविलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, झारखंड सरकार में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को वर्तमान में मात्र 14036 रु ही मानदेय दिया जा रहा है जबकि झारखंड सरकार द्वारा अन्य विभागों में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर को 26300 रु दी जारही है। इस संबंध में सरकार द्वारा पीत पत्र भी भेजी गई है,परंतु आज तक कारवाई नही हुई। महासंघ के महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी आज इनके समर्थन में घोषित आंदोलन का समर्थन करते हुए, काला बिल्ला लगाए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button