लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जमुई सांसद अरुण भारती आज सासाराम पहुंचे।…
गुड्डू कुमार सिंह:-जहां दो दिन पूर्व सासाराम के दरिगाव थाना के अंतर्गत बडकी करपुरवा गांव निवासी सरोज पासवान की अपराधियों ने बेरहमी से चाकू गोद कर हत्या कर दी थी। सांसद श्री अरुण भारती ने सरोज पासवान के हत्या उपरांत उनके परिजनों से मिलने पहुंचे इस दौरान मृतक कार्यकर्ता के पिता राजेश्वर पासवान भी भावुक हो गए । ऐसे में सांसद ने परिजन को ढाढस बढाया। आगे श्री अरुण भारती ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) परिवार मृतक के परिजन के साथ खड़ा है। सरोज पासवान हमारे परिवार के सदस्य के तरह थे। ऐसे में उनकी हत्या से पूरा पार्टी मर्माहत है। आगे श्री अरुण भारती ने वरीय पुलिस अधिकारियों से बात कर, पीड़ित परिवार वालों को न्याय दिलवाने का भरोसा दिलाए।
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि जांच दल में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु पासवान, लोजपा नेता अजीत राय, प्रदेश महासचिव सुरेश पासवान, महिला अध्यक्ष कुमारी शोभा सिंनहा शामिल थे।