ताजा खबर

गया टीम 43 अंकों के साथ विजेता बनी। राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न। उत्कर्ष, राजन एवं देवराज ने जीता दो-दो स्वर्ण पदक।….

कृष्णा कुमार । राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गया टीम ने दबदबा कायम रखते हुए कुल 43 अंक प्राप्त कर चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया। जबकि मुजफ्फरपुर टीम 12 अंक प्राप्त कर उपविजेता बनी। गया के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण 7 रजत तथा 2 कांस्य पदक जीता। जबकि मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण एवं 2 कांस्य पदक जीता।
खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन 400 मीटर दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण पदक मुजफ्फरपुर के उत्कर्ष कुमार (52.01 सेकेण्ड) ने जीतकर प्रतियोगिता का ट्रैक किंग का खिताब जीता। जबकि रजत पदक गया के जीतु कुमार (52.87 सेकेण्ड) तथा कांस्य पदक दरभंगा के आदित्य चैधरी (53.83 सेकेण्ड) ने जीता। 200 मीटर दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण पदक मुजफ्फरपुर के उत्कर्ष कुमार (23.56 सेकेण्ड) ने जीता। जबकि गया के रविकान्त कुमार (23.79 सेकेण्ड) तथा जीतु कुमार (24.09 सेकेण्ड) ने क्रमशः रजत एवं कांस्य पदक जीता।
हैमर थ्रो स्पर्धा में गया के मो0 कादिर ने 53.90 मीटर दूर हैमर फेंककर स्वर्ण पदक जीता। जबकि रजत पदक गया के देवराज (28.37 मीटर) तथा कांस्य पदक मुजफ्फरपुर के युवराज कुमार (26.23 मीटर) ने जीता।

दोहरा स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी
प्रतियोगिता का 200 मीटर एवं 400 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक मुजफ्फरपुर के उत्कर्ष कुमार ने जीता।वैशाली के राजन राज ने 1500 मीटर एवं 3000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता।

गया के देवराज ने शाॅटपट एवं डिस्कस थ्रो का स्वर्ण पदक जीता। साथ ही हैमर थ्रो में रजत पदक भी जीता।

पुरस्कार एवं समापन समारोह के अतिथि
प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण-सह-समापन समारोह के अतिथि श्री संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना तथा श्री लोकेश कुमार झा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, पटना ने विजेता टीम एवं खिलाड़ियों के ट्राॅफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। साथ ही प्रतियोगिता का ध्वजाअवरोहण कर प्रतियोगिता समापन की घोषणा की।
श्री ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना ने सबों का स्वागत हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार, एन.आई.एस. प्रशिक्षक-सह-शारीरिक शिक्षा शिक्षक, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैनाल, पटना ने किया।

इनकी रही उपस्थिति किरण कुमार झा, धीरेन्द्र पासवान, सुरज कुमार, धीरेन्द्र कुमार, मनीषा यादव, सुधांशु रंजन, सुदर्शन कुमार, अशोक कुमार, अभिमन्यु कुमार सहित विभिन्न जिलों के टीम प्रशिक्षक एवं प्रभारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button