District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीडीसी की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं की अद्यतन प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षात्मक बैठक आहूत

विभिन्न बैंक शाखाओं से अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा की गई एवं बैंक शाखाओं से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत ऋण आवेदन सृजित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि माह अगस्त, 2023 के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके

उप विकास आयुक्त द्वारा अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि सभी शाखा प्रबंधकों से सम्पर्क स्थापित कर ऋण स्वीकृति एवं भुगतान की प्रक्रिया 14 अगस्त, 2023 तक अवश्य कर लें

अररिया, 04 अगस्त (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, उप विकास आयुक्त अररिया संजय कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में उद्योग विभाग की योजनाओं की अद्यतन प्रगति एवं उपलब्धि की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को आहूत की गई। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अररिया, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीपीएम जीविका एवं विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। सर्वप्रथम महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र अररिया, द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, एस.आई.पी.बी. योजना सहित स्टार्ट-अप योजना से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन से अवगत कराया गया। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि सभी शाखा प्रबंधकों से सम्पर्क स्थापित कर ऋण स्वीकृति एवं भुगतान की प्रक्रिया 14 अगस्त, 2023 तक अवश्य कर लें। सभी बैंक शाखाओं को जल्द से जल्द लंबित आवेदनों को स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विभिन्न बैंक शाखाओं से अस्वीकृत आवेदनों की समीक्षा की गई एवं बैंक शाखाओं से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अन्तर्गत ऋण आवेदन सृजित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि माह अगस्त, 2023 के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उप विकास आयुक्त, अररिया द्वारा महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अररिया एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, अररिया को निर्देश दिया गया कि विभिन्न बैंकों से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए दिनांक 14.08.2023 को ऋण स्वीकृति एवं वितरण कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button