ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गडहनी मे चौथे दिन 10 लोगो ने कराया नामांकन।।…

गुड्डु कुमार सिंह:-गडहनी । नगर पंचायत चुनाव को लेकर गडहनी मे चल रहे नामांकन का दौर धीमी गति से बढते हुए मंगलवार को चौथे दिन मुख्य पार्षद के लिए 2 उपमुख्य पार्षद के लिए 1 और वार्ड पार्षद पद के लिए 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर श्वेता मिश्रा ने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड 2 से एक, वार्ड 3 से एक, वार्ड 8 से दो, वार्ड 10 से एक औ- वार्ड 12 से दो ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन पर्चा दाखिल किया।वहीं बिडिओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार ने बताया कि पार्षद के लिए 1 नाजीर रसीद काटा गया।