किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : अवैध खनन पर प्रशासन का शिकंजा, तीन ट्रैक्टर जब्त

किशनगंज,01सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में पोठिया थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दो ट्रैक्टर गिट्टी एवं एक ट्रैक्टर बालू को जब्त किया गया।
सोमवार को कार्यालय में जानकारी देते हुए जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में लगातार निगरानी रखी जा रही है और छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कार्रवाई के दौरान खनन निरीक्षक सुनील कुमार भी मौजूद थे। प्रशासन की इस सख्ती से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।


