Uncategorized
पटना के जगजीवन राम संसदीय अध्यन शोध संस्थान में राष्ट्रीय दुसाध महासभा के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री स्व: भोला पासवान शास्त्री का 109वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- जिसका उद्घाटन हमने किया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री स्व: भोला पासवान शास्त्री का 109वीं जयंती समारोह पर उन्हें याद करते हुए कहा कि भोला पासवान शास्त्री के परिवार का मुझे सानिध्य प्राप्त हुआ है. आज दलितों का अपना इतिहास नहीं है. हमें अपने स्वाभिवान की लड़ाई लड़नी होगी. आज देश की सभी राजनीतिक पार्टियां दलितों का शोषण करती हैं. भाजपा दलितों के ऊपर सामने से वार करती है वहीं तथाकथित पिछड़ों के नेता दलितों के पीठ पर वार करती हैं. पांच किलों अनाज देकर सरकारें दलितों का वोट ले लेती हैं. दलितों के लिए भगवान बाबा साहब अम्बेडकर और पेरियार है.दलितों को आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.