स्काइडाइविंग की ऐसी तस्वीर पहली बार आई है।स्काइडाइवर ओलिवर मिलर ने अपनी पत्नी रॉबिन यंग को अपनी पीठ पर बैठाकर आसमानी सैर कराई है।इस कपल ने जमीन से 5 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी।इस दौरान विंगसूट की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे से अधिक थी।जमीन से 4000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने पर दोनों के रास्ते अलग हो गए।रॉबिन ने पैराशूट की मदद से बाकी दूरी तय की। डाइविंग के दौरान इस स्काइडाइवर कपल की फोटो उनके दोस्त जैफ डोनोहु ने ली। मालुम हो की ए पिक्चर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है।