राज्य

जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभावों को दिखाती ये तस्वीरें……..

503093721-777x437

आधुनिक समय की सबसे बड़ी समस्याओं में शामिल जलवायु परिवर्तन किसी देश की समस्या नहीं,बल्कि वैश्विक समस्या है,जलवायु परिवर्तन को लेकर भले ही विश्व समुदाय मंथन कर रहा हो,लेकिन इस मामले में संजीदगी कहीं से भी नहीं दिख रही है,जलवायु परिवर्तन के चलते जहां वायुंडलीय दुष्प्रभाव दिखाई दे रहा है,वहीं मानव जीवन के साथ-साथ इस धरती के तमाम जीव-जंतुओं के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है,यह समस्या इतनी भयावह है कि वह दिन दूर नहीं,जब इसके कारण सारी पृथ्वी काल के गाल में समा जाएगी और विनाशलीला का मंज़र देखने के लिए इस धरती पर कोई भी नहीं होगा l National Geographic ने दुनिया भर से ऐसी चौंकानें वाली तस्वीरों का संग्रह तैयार किया है,जिससे पता चलता है कि जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया को किस तरह से प्रभावित कर रहा है,गौरतलब है कि National Geographic ने फ़ोटोग्राफ़र्स को जलवायु परिवर्तन पर दुनियाभर की तस्वीरों को एकत्र करने को कहा था,जिसके बाद दर्जनों फ़ोटोग्राफ़र्स ने ग्लोबल वॉर्मिंग की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया l निवास और भोजन की तलाश कर रहे जीव-जंतुओं की तस्वीरें आपका दिल दहलाने के लिए काफ़ी होंगी,अब ऐसा लगता है कि इस विनाशकारी परिवर्तन का सामना करने में जीव-जंतु असमर्थ हो रहे हैं, आप भी देखिये इस विनाशलीला की झलकियों को…

1.

इस तस्वीर को Patty Waymire ने कैद किया है,जब ध्रुवीय भालू हताश होकर बर्फीली जलवायु की तलाश में भटक रहा था,तभी इन्होंने इस पल को कैमरे में कैदकर लिया,गौरतलब है कि यह भालू अलास्का में स्थानीय आइलैंड के तट पर पाया जाता है,मौसम का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि यह अक्टूबर में ली गई तस्वीर है l

2.

544812670

बंगाल में सूखा-सूखे की भयावहता को दिखाती ये तस्वीर Ujjal Das ने ली है,यह ऐसा सूखा क्षेत्र है कि गर्मी के समय में पूरा जिला सूखे की चपेट में आ जाता है और पानी की समस्या से जूझता है,यहां सिंचाई भी नहीं होती l पीने के पानी के लिए लोग मीलों दूर पैदल जाते हैं l

3.

780354027

कूड़ा-कचरा मिथेन गैस का बहुत बड़ा स्रोत होता है और मिथेन गैस वायुमंडल के लिए हानिकारक होता है,इटली में कूड़े के अंबार के बीच से गुजरती इस महिला की तस्वीर को इतालवी फ़ो़टोग्राफ़र Antonio Pellicano ने अपने कैमरे में कैद की है l

4.

355321305

कारखानों से निकलने वाले धुएं सिंगापुर शहर के ऊपर अच्छादित होकर न सिर्फ़ उसकी खूबसूरती बिगाड़ रहे हैं,बल्कि वातावरण को भी दूषित कर रहे हैं,इस तस्वीर को Terence Chiew ने खींची है l

5.

363286802

बांग्लादेश के जमालपुर में बाढ़ की विभीषिका को अपने कैमरे के द्वारा दिखाने की कोशिश की है फ़ोटोग्राफ़र Probal Rashid ने,बांग्लादेश नियमित तौर पर पहले से ही कई प्राकृतिक खतरों से त्रस्त है,जलवायु परिवर्तन के परिणाम के रूप में चक्रवात,नदी कटाव,भूस्खलन और सूखा देखने को मिलता रहता है l

6.

330286856

Northern Svalbard के आइलैंड पर मरे हुए ध्रुवीय भालू की तस्वीर को फ़ोटोग्राफ़र Vadim Balakin ने लिया है,ऐसा माना जाता है कि इस भालू की मौत भोजन की कमी की वजह से हुई है,यह ग्लोबल वॉर्मिंग का ही परिणाम है कि आज इस तरह के भालू मरे जा रहे हैं l

7.

112477291

रूस का Franz Josef Land archipelago एक ध्रुवीय स्टेशन है,जहां लोग ध्रुवीय भालू से सुरक्षा के लिए लोग साथ में कुत्ते लाते हैं l बढ़रहे तापमान और पिघलती बर्फ के कारण इन ध्रुवीय भालूओं की ज़िंदगी पर खतरा मंडरा रहा है,ये तस्वीरVladimir Melnik ने ली है

8.

168320778

यह 2013 में San Francisco का परिदृश्य है,आसमान में ज्वालामुखी के धुएं और कण फैले हुए हैं,इस तस्वीर को फ़ोटोग्राफ़र Eric Smith ने अपने कैमरे में कैद किया है l

9.

443532041

समुद्री जल स्तर बढ़ने से पश्चिम बंगाल में गंगा के डेल्टा क्षेत्र में कटाव के कारण कई घर जलमग्न हो रहे हैं,गंगा के किनारे वाले लोग अपने घरों को छोड़कर इधर-उधर अपना आशियाना तलाश रहे हैं,ये तस्वीर अर्का दत्त ने ली है l

10.

652190240

आइलैंड के ग्लेशियर्स तेज़ी से गायब होते जा रहे हैं ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण बढ़ रहे तापमान के कारण दुनिया भर के ग्लेशियर पिघल रहे हैं और वही समुद्री जल स्तर बढ़ने का कारण भी बन रहे हैं,साल 2000 से ग्लेशियरों के साइज़ में लगभग 12 फीसदी की गिरावट देखी गई हैl ये तस्वीर Tom Schifanella ने ली है l

11.

247301931

ये कंबोडिया के एक अस्थायी गांव का हवाई दृश्य है,मौसमी वर्षा चक्र पैटर्न बदलने का क्या कुप्रभाव पड़ता है,इसकी बानगी दिखाती है फ़ोटोग्रफ़र Stuart Chape की ये तस्वीर l

12.

616139340

पेड़ों की कटाई जलवायु परिवर्तन का सबसे बड़ा कारक है,Zagros के 30 फीसदी से अधिक जंगलों को इंसानों ने बर्बाद कर दिया है,इस फ़ोटो को तुर्की फ़ोटोग्राफ़र Mohamad Al Najib ने कैद किया है l

13.

182490349

बर्फ की चादर बनी Greenland में लोग शिकार कर अपना और अपने परिवार का जीवन चलाते हैं,अगर यहां की बर्फ पिघल जायेगी,तो यहां लोगों का जीना मुश्किल हो जाएगा,इस तस्वीर को Probal Rashid ने अपने कैमरे में कैद किया है l

14.

199757813

इज़रायल में मछलियों के तालाबों की हालत काफ़ीबुरी है,पानी की कमी के कारण ज़मीन सूखने लगी है,जिसकी एक बानगी आप फ़ोटोग्राफ़र Tomas की तस्वीर में देख सकते हैं l

15.

151638687

यह जलवायु परिवर्तन का ही असर है कि जिन जानवरों को हरे-भरे जंगल में रहकर कंद-मूल खाने चाहिए,वो यहां सूखे में अपनी ज़िंदगी किसी तरह बचाने की कोशिश कर रहे हैं,ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण सर्दी-गर्मी का बेसमय आ जाना अपने आप में एक त्रासदी है l फ़ोटोग्राफ़र photographer Jetje Japhet ने इस तस्वीर से बहुत कुछ समझाने की कोशिश की है l

16.

223746677

Ghaneshwaran Balachandran द्वारा ली गई इस तस्वीर को देखिये और शरीर पर लिखे सारे शब्दों को भी देखिये,समस्या आपको खुद-ब-खुद दिखने लगेगी l

17.

956413212

फ़ोटोग्राफ़र Jennifer Warner द्वारा ली गयी अलास्का के ग्लेशियर की धुंधली होती यह तस्वीर बताती है कि वातावरण किस तरह से प्रदूषित होता जा रहा है l

18.

341221313

फ़ोटोग्राफ़र Maxi Marufo द्वारा ली गई 30 साल पुराने पेड़ की यह तस्वीर अर्जेंटिना की है,पृथ्वी का करीब 30 फीसदी हिस्सा जंगलों से अच्छादित है l लेकिन इस प्रतिशत में धीरे-धीरे गिरावट देखने को मिल रही है,क्योंकि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है l

बहरहाल,हर साल 2 दिसंबर को विश्व पर्यावरण निवारण दिवस मनाया जाता है और हम सभी अपनी धरती को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के लक्ष्य निर्धारित करते हैं और प्रण लेते हैं,मगर हमारी हर कोशिश सिर्फ कोशिश बनकर ही रह जाती है lकाश विश्व समुदाय सक्रियता से इसके लिए कुछ इनोवेटिव कदम उठा पाता………..ll

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button