देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सरकार ने अपनी इच्छाशक्ति दिखाई तो पूरा पटना जगमग हो गया है।
पटना में प्रकाशोत्सव का उत्साह चरम पर पहुंच गया है।आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।पटना के अशोक राजपथ पर नगर कीर्तन निकला है जिसमें लाखों लोग पालकी के पीछे चल रहे हैं।बीएन कॉलेज के पास सड़क के दोनों ओर महिलाएं हाथों में फूल की थाली लिए हुए हैं।जत्थेदारों पर फूलों की बारिश कर रही हैं।जगह-जगह करतब दिखाए जा रहे हैं।जुलूस धीरे-धीरे गायघाट की ओर बढ़ रहा है।जुलूस में हाथी-घोड़े,ऊंट हैं जिन्हें खूब सजाया गया है।आम लोग भी श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं।हर थोड़ी पर चाय,पानी, नाश्ते के पैकेट बांटे जा रहे हैं।जिसको जैसे बन पड़ रहा है वे सेवा में जुटे हैं।पीएमसीएच के पास एक बुजुर्ग खड़े हैं।84 साल उनकी उम्र हैं।कहते हैं इससे पहले ऐसा नजारा कभी अपने जीवन में नहीं दिखा।
प्रकाशोत्सव में पूरा पटना पवित्र हो गया है।सरकार ने अपनी इच्छाशक्ति दिखाई तो पूरा पटना जगमग हो गया है।इससे देश-दुनिया में बिहार की छवि ही बदल गयी।फूलों की बारिश हो रही है।