राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी के द्वारा नई दिल्ली से और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पटना से राजद के सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे : एजाज अहमद।..
सोनू कुमार;-बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि दिनांक 19 सितम्बर, 2024 को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद जी नई दिल्ली स्थित डॉ मीसा भारती के आवास 37, पंडारा पार्क से और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पटना स्थित राजद कार्यालय 02, वीरचंद पटेल पथ के कर्पुरी सभागार से राजद के सदस्यता अभियान की शुरूआत करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहेंगे
इस अवसर पर नई दिल्ली में सदस्यता अभियान के समय लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, पूर्व सांसद,राष्ट्रीय पदाधिकारी और दिल्ली इकाई के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष सदस्य लेगे।
पटना में विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद ,प्रदेश पदाधिकारी ,सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण भी उपस्थित रहकर सदस्यता ग्रहण करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि पहले दिनांक 18 सितंबर 2024 से सदस्यता अभियान शुरू होना था, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 19 सितंबर कर दिया गया है । नई दिल्ली और पटना में एक साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत दिनांक 19 सितंबर 2024 से होगी।