अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
यज्ञ घुमाने के नाम पर लड़की को आरा ले गए फिर तीन दिनो तक किया गैंगरेप…

कुछ बोल पाने में असमर्थ युवती को उसके पहचान के कुछ युवक चार दिन पहले आरा में हो रहे यज्ञ में घुमाने के बहाने ले गए।उन लोगों ने लड़की को आरा में बंधक बनाकर रखा और इस दौरान उसके साथ गैंगरेप किया।गुरुवार रात बदमाश ने लड़की को पटना पहुंचाने के नाम पर बक्सर ले आए और उसे ज्योति चौक पर उतारकर भाग गए।शुक्रवार सुबह युवती रो रही थी, जिसे देख लोगों की भीड़ जुट गई।गश्ती के दौरान पुलिस की नजर भीड़ पर पड़ी, जिसके बाद उसे महिला थाना लाया गया।युवती ने पुलिस को बताया कि उसके माता पिता नहीं हैं।वह अपने मामा मामी के साथ पटना में रहती है।महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि युवती अपने साथ हुए गलत काम की बात कह रही है।वह बचपन से ही गूंगी लग रही है।वह सबकुछ ठीक से नहीं बता पा रही है।वह अब तक इशारों में ही पुलिस को इतना कुछ बताई है।पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर