भोजपुर एवं अन्य जिलों के कई नक्सल/अन्य कांड का फिरार 01 नक्सली गिरफ्तार….

गुड्डू कुमार सिंह /आरा –पुलिस गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि कई नक्सल कांड का फिरार नक्सल अपराधकर्मी संतोष पासवान, पिता-परशुराम पासवान, ग्राम -जैसीडीह, थाना-पीरो, जिला-भोजपुर अपने घर में छिपा हुआ है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। उक्त आसूचना का सत्यापन एवं नक्सल अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के दिशा निर्देश में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पीरो के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पीरो थाना, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया।गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी आसूचना के आधार पर रेड /छापामारी कर पूर्व के कई नक्सल कांड में वांछित अपराधकर्मी संतोष पासवान, पिता-परशुराम पासवान, सा०-जैसीडीह, थाना-पीरो, जिला-भोजपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त संतोष पासवान का अपराधिक इतिहास :-1. चरपोखरी थाना कांड सं0-198/15, दिनांक 02.07.2015, धारा-3/4 विस्फोटक अधि० एवं 10/13/16/17 यू०ए०पी०ए० एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
2. चरपोखरी थाना कांड सं0-198/13, दिनांक-24.09.2013, धारा-147/148/149/384/386 /323/506 भा०द०वि० एवं 10/13/16/17 यू०ए०पी०ए० एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट। 3. चरपोखरी थाना कांड सं0-156/13. दिनांक 15.07.2013, धारा-385/386/504 भा०द०वि० एवं
10/17/20 यू०ए०पी०ए० एक्ट एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट। 4. पीरो (हसनबाजार ओ०पी०) थाना कांड सं0-256/19, दिनांक-17.09.2019, धारा-399/402/414
भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट। 5. तरारी थाना कांड सं0-59/05, दिनांक-11.09.2005, धारा-302/307/324/353 भा०द०वि० 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक अधि० ।
6. पीरो थाना कांड सं0-175/22, दिनांक-01.04.2022, धारा-392 भा०द०वि० । 7. चरपोखरी थाना कांड सं0-184/17, दिनांक-24.04.2017, धारा-395/317 भा०द०वि० ।
8. बारूण (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-471/23, दिनांक-26.09.2023 धारा-392/34 भा०द०वि० । 9. बारूण (औरंगाबाद) थाना कांड सं0-470/23, दिनांक 26.09.2023 धारा-25 (1-बी) ए/26/27 आर्म्स एक्ट।
10. नोखा (रोहतास) थाना कांड सं0-312/23, दिनांक 12.10.2023 धारा-392 भा०द०वि० ।