बैंक ने थमा दिए पुराने नोट,जांच शुरू…मामला यूनियन बैंक की सोनैली शाखा का,25 नवंबर को पांच सौ के पुराने नोट से किया गया 49 हजार पांच सौ का भुगतान,ग्राहक की शिकायत पर वरीय अधिकारी ने की जांच,सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला l
प्रखंड के सौनौली स्थित यूनियन बैंक की शाखा से एक ग्राहक को चालू खाते के चेक के बदले बैंक ने 49 हजार पांच सौ रुपये का भुगतान पांच सौ के पुराने नोट से कर दिया।यह वाकया 25 नवंबर का है जबकि गत आठ नवंबर से ही बैंकों से पांच सौ एवं एक हजार के नोट की निकासी पर प्रतिबंध लगा हुआ है।बावजूद बैंक कर्मी द्वारा इस प्रकार की घोर लापरवाही बरती गई।जानकारी के अनुसार गत 25 नवंबर को सौनौली निवासी रोहित रंजन सिन्हा ने यूनियन बैंक की शाखा से राशि निकासी के लिए 49 हजार पांच सौ का चेक अपने चालू खाता में जमा किया था। दो घंटे लाइन में इंतजार के बाद करीब चार बजे उसे 49 हजार पांच सौ रुपये पांच सौ के पुराने नोट में दिए गए।इस पर उनकी बैंक कर्मी से बहस भी हुई।ग्राहक सिन्हा ने चेक पर लिख दिया कि ब्रांच गिव मी ओल्ड नोट(शाखा ने मुङो पुराने नोट दिए)और उसकी फोटो खींच ली।बाद में उन्होंने इसकी शिकायत बैंक के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर से की।शिकायत के आलोक में बैंक के वरीय पदाधिकारी ने बैंक की शाखा पहुंचकर मामले की जांच की।साथ ही उक्त तिथि का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला। इस मामले में कुछ ग्राहकों से भी पूछताछ की गई।इस संबंध में बैंक के कैशियर केशव झा ने बताया कि बैंक में पैसा खत्म हो गया था।एसबीआइ के विश्लेषण के अनुसार 14.18 लाख करोड़ रुपए की मुद्रा के अनुमान मार्च,2016 के आंकड़ों पर आधारित है।यह नोटबंदी के एक दिन बाद 9 नवंबर के आंकड़ों पर आधारित होना चाहिए।स्टेट बैंक ने कहा कि 9 नवंबर के आंकड़ों के अनुसार बड़ी मूल्य की मुद्रा के बंद किए गए नोट 15.44 लाख करोड़ रुपए होने चाहिए।इसमें बैंकों के पास मौजूद नकदी शामिल नहीं है।यह मार्च के आंकड़ों से 1.26 लाख करोड़ रुपए अधिक है।रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 से 27 नवंबर तक बैंकों में 8.44 लाख करोड़ रुपए जमा किए गए और बदले गए।इन अनुमानों के आधार पर बैंकिंग प्रणाली में 13 लाख करोड़ रुपए आने की संभावना है।