बिहार विधान परिषद् के माननीय का. सभापति अवधेश नारायण सिंह द्वारा माननीय श्री भगवान सिंह कुशवाहा को बिहार विधान परिषद् के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/उच्च सदन में श्री राम बली सिंह का स्थान रिक्त हो जाने के कारण हुए उप चुनाव में निर्विरोध रूप से निर्वाचित किए गए हैं।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, माननीय उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, राज्य सभा सांसद एवं जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष माननीय श्री संजय कुमार झा, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री संजय कुमार सिंह, माननीय सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, श्री विजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद श्री अनिल हेगड़े, पूर्व सदस्य श्री सतीश कुमार एवं श्री रामेश्वर महतो उपस्थित थे। शपथ ग्रहण की शुरुआत में बिहार विधान परिषद् के सचिव श्री अखिलेश कुमार झा द्वारा निर्वाचन संबंधी अधिसूचना एवं महामहिम राज्यपाल महोदय का माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह को शपथ ग्रहण कराने से संबंधित अधिकृत करने से संबंधित अधिसूचना पढ़ी गई।