भोजपुर : 14 सितम्बर को ब्यवहार न्यायालय मे राष्ट्रीय लोक अदालत ।

भोजपुर/गुड्डू कुमार, गडहनी प्रंखड अंतर्गत गडहनी पीएनबी चारपोखरी गडहनी भोजपुर ने खराब ऋणियों के लिए एक बिशेष छुट का मौका दिया है।इसके लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितमबर को ब्यवहार न्यायालय आरा मे किया गया है।पीएनबी चारपोखरी के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार एवं ऋण रिकभरी कर्ता मनोज कुमार चौबे ने सभी खराब ऋणियो को मीडिया के माध्यम से सुचित किया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत मे उपस्थित होकर विशेष छुट का लाभ उठावें।भारतीय स्टेट बैंक की शाखा प्रंबंधक मधु कुमारी व दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक विनय कुमार व यूनियन बैंक आफ इंडिया बगवां शाखा प्रंबंधक दीपक कुमार व सेंट्रल काॅपरेट्रीव बैंक शाखा प्रंबंधक बिनोद कुमार सहित प्रंखड में जितने शाखा है सभी मेंं आरा राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगा।तथा लोक अदालत से पहले जिन ऋण धारकों को अगर बिशेष जानकारी लेने के लिए शाखा प्रंबंधक से मिलकर अपनी ऋण की बारे में संपर्क कर सकते है।जितने भी ऋणियों हो 14 को न्यायालय में आकर लाभ उठाए।जो लोग उपस्थित नही होगे उन पर लोक अदालत का केस दायर होगा।