जोगबनी एसएसबी ने देर संध्या भारत नेपाल सीमा के पीलर सं.-180/68 के पास वाहन सहित तस्करी के 70 पीस जूता को जब्त कर फारबिसगंज कस्टम को सौंप दिया गया।इस संबंध में जोगबनी एसएसबी प्रभारी संजीत समझदार ने बताया कि जवान जब सीमा पर गश्त कर रहा था तो एक कार जिसका नंबर बीआर-38-3953 था नेपाल की ओर जा रही थी जवानों ने उसे रोक कर जांच किया तो उसमें मेड इन इंडिया का 70 पीस जूता बरामद हुआ।जवानों ने जूता सहित कार को जब्त कर कैंप ले आया जहां से जब्ती सूची बना फारबिसगंज कस्टम को सौंप दिया गया।उन्होंने बताया कि जब्त जूता सहित कार का अनुमानित मूल्य चार लाख रूपये आंकी गयी है।इस संबंध में श्री समझदार ने बताया कि तस्करों द्वारा इस कार्य में काफी होशियारी दिखायी थी उन लोगों द्वारा जूता का एक जोड़ी (एक ही पैर का) लेकर निकला था।उन्होंने कहा कि इस मामले में दो लोगों को क्रमश:अररिया आजादनगर निवासी सैयद एनातुल्लाह एवं अररिया के कोकोरबा बसती के सेम रजा उर्फ शमसाद को भी हिरासत में लिया है तथा उससे एक ही पैर का जूता ले जाने के मामले में पूछताछ की जा रही है।इस गश्ती में जवान नलनीकांत राय,अब्बू जफर,रूची कुमारी एवं संतोष कुमार शामिल थे।
थाना क्षेत्र के मोहनियां गांव निवासी मो.साबिर ने भूमि विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार,रंगदारी स्वरूप पचास हजार रुपए मांगने,मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही पांच नामजद सहित अन्य के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।जिसका थाना कांड संख्या 255/16 के तहत शमशाद उर्फ कुसिया,वसील,असरूद्दीन,सहित अन्य को अभियुक्त बनाया है।घटना गुरुवार सुबह की बतायी गयी है।दर्ज प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि मोहनियां मौजा में खाता नंबर 393 के खेसरा नंबर 1832 से 1838 तक में डेहटी गांव के तारिक अजीम व अन्य की जमीन है।जिसकी देखभाल के लिए वह सामूहिक मैनेजर है। इस क्रम में आज सुबह वह जमीन के एक भाग में ईंट भट्ठा का काम करवा रहा था,कि उक्त लोगों ने अभद्र व्यवहार करते हुए पचास हजार रुपए रंगदारी की मांग की।विरोध करने पर मारपीट व छिनतई की गयी।वहीं इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।साथ ही विधि सम्मत कार्यवाई की बात बतायी।