देशराज्य

निचे में सादा बालू और में ऊपर में लोगो को दिखाने के लिए रखा लाल बालू…शहर के बीचो बीच अस्तपताल प्रसाशन के नाको तले घटिया बालू से बनाया जा रहा था भवन,युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशनगंज ने लगाई रोक….

 

15380720_1057971504313157_5480375380108183919_n-1
POSTED BY:Dharmendra singh DECEMBER 13,2016

आज स्थानीय सदर अस्पताल में युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशनगंज निरक्षण के दौरान कैम्पस के अंदर भवन निर्माण के दौरान दिन दहाड़े सभी अधिकारीयों के नाक के नीचे इस्टीमेट के विपरीत निर्माण कार्य हो रहा था जैसे ही ठीकेदार के आदमी को बुलाया ओ भाग खड़ा हुआ मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशनगंज सरफराज खान ने देखा की सादे बालु नीचे है और ऊपर से दिखावटी के लिए लाल बालू रख दिया गया जैसे वहां मौजूद इंजिनियर और ठेकेदार को आवाज दी सभी वहां से भाग निकले ।

d5133

स्पॉट से ही सरफराज खान द्वारा फोन पर जिलाधिकारी किशनगंज को सुचना देकर भवन निर्माण कार्य बंद करवाने और सिविल सर्जन को ठेकेदार सहित इंजिनियर को नोटिस करने को कहा । एक विचार करने वाली बात यह है की जब शहर के बीचो बिच जिला प्रसाशन एवं अस्तपताल प्रसाशन के नाको तले (सादा बालू ) गलत सामग्री से कार्य करवाया जा सकता है तो आप स्वयं विचार कर देखे की गावं देहात में जो कार्य करवाया जा रहा है ओ कितना गुणवत्ता पूर्वक होगा…? और किशनगंज जिला में यही हो रहा है,अगर पकड़ा गया तो जांच कर कारवाई करने की बात कह टाल-मटोल नहीं पकडाया तो कोई बात नहीं ।

15442305_1057971944313113_5034082982098390149_n

एक विचार करने वाली यह बात है की जिला चिकित्सा पदाधिकारी किशनगंज के कार्यालय के सामने ही बालू रखा हुआ था…तो सवाल यह उठ रहा है की सिविल सर्जन को इसका भनक क्यों नहीं हुआ,क्या राज है…?युवा कांग्रेस अध्यक्ष सरफराज खान ने साफ़ शब्दों कहा की महागठबंधन की सरकार है यहाँ गलत कार्य बिलकुल ही बर्दाशत नहीं की जायेगी,इसकी सुचना माननीय मुख्यमंत्री बिहार को भी दी जायेगी जिससे गलत कार्यो पर रोक लगे । मौके पर किशनगंज कल्याण समिति के सदस्य तथा जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष इमाम अली चिंटू भी मौजूद थे श्री चिंटू ने कहा की गुणवत्ता की बात करने वाले हमारे माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या कार्रवाई करते हैं…? सिविल सर्जन से इस सम्बन्ध में बात करने के लिए कॉल की किन्तु उन्होंने कॉल रिसिभ नहीं किया…..

POSTED BY:-Dharmendra singh DECEMBER 13,2016

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button