
आज स्थानीय सदर अस्पताल में युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशनगंज निरक्षण के दौरान कैम्पस के अंदर भवन निर्माण के दौरान दिन दहाड़े सभी अधिकारीयों के नाक के नीचे इस्टीमेट के विपरीत निर्माण कार्य हो रहा था जैसे ही ठीकेदार के आदमी को बुलाया ओ भाग खड़ा हुआ मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशनगंज सरफराज खान ने देखा की सादे बालु नीचे है और ऊपर से दिखावटी के लिए लाल बालू रख दिया गया जैसे वहां मौजूद इंजिनियर और ठेकेदार को आवाज दी सभी वहां से भाग निकले ।

स्पॉट से ही सरफराज खान द्वारा फोन पर जिलाधिकारी किशनगंज को सुचना देकर भवन निर्माण कार्य बंद करवाने और सिविल सर्जन को ठेकेदार सहित इंजिनियर को नोटिस करने को कहा । एक विचार करने वाली बात यह है की जब शहर के बीचो बिच जिला प्रसाशन एवं अस्तपताल प्रसाशन के नाको तले (सादा बालू ) गलत सामग्री से कार्य करवाया जा सकता है तो आप स्वयं विचार कर देखे की गावं देहात में जो कार्य करवाया जा रहा है ओ कितना गुणवत्ता पूर्वक होगा…? और किशनगंज जिला में यही हो रहा है,अगर पकड़ा गया तो जांच कर कारवाई करने की बात कह टाल-मटोल नहीं पकडाया तो कोई बात नहीं ।




