
बिहार की जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च अभियान में हार्डकोर नक्सली पूरन मुर्मू को गिरफ्तार किया है।जिले के चारक पत्थर थाना के झाड़ो जंगल में पुलिस को यह सफलता मिली है,गिरफ्तार नक्सली के पास से तीन डेटोनेटर,तीन जिलेटिन,तीन सिलिंडर और बीस मीटर तार बरामद किये गये हैं,पुलिस ने इस दौरान नक्सली साहित्य और दूसरे सामान भी बरामद किये हैंसर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ,एसएसबी और जिला पुलिस के जवान शामिल थे,इस सर्च ऑपरेशन का नेतृत्व एएसपी ऑपरेशन डी एन पांडेय कर रहे थे। गिरफ्तार नक्सली से पुलिस और भी पूछताछ कर रही है ।