कुरुक्षेत्र के शाहाबाद हलके के रावा गांव में इन दिनों दहशत का माहौल है और इस दहशत की वजह बना है गांव से मानव अंगों की बरामदगी का सिलसिला।इस गांव में पिछले 15 दिनों में गांव में तीन जगह से मानव अंग बरामद किये जा चुके हैं।5 जनवरी को एक मासूम का शव मिला था।इसके बाद 12 जनवरी को बिना धड़ का एक अज्ञात सिर मिला था औऱ अब रविवार को खेतों में एक बाजू मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है।इसी बीच पुलिस के लिए भी 3 जगह मानव अंग मिलना फ़िलहाल अजीब पहेली बनी हुई है।पुलिस ने साथ लगते जिलों में भी सूचना दी हुई है लेकिन फ़िलहाल कोई सुराग या जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।हालांकि सम्भावना व्यक्त की जा रही है की 12 तारिख को मिला सर और रविवार को मिली बाजू एक ही शख्स की है।लेकिन फ़िलहाल पुलिस दोनों अंगों का डीएनए टेस्ट करवा पता लगाने की कोशिश कर रही है की क्या दोनों अंग एक ही व्यक्ति के हैं।पुलिस ने शाहाबाद बरदा रोड पर पुलिस की एक पीसीआर नियमित रूप से तैनात करवा दी है जो कि 24 घंटे गांव की सड़कों पर गश्त करती रहेगी।