देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
तिरंगा फहराते ही बच्चों पर गिरे जहरीले सांप…
गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार में दो सीवान और मोतिहारी में झंडा फहराने के बाद कोबरा निकलने का मामला सामने आया है।पहला मामला सीवान का है तो दूसरा मामला मोतिहारी का।पहले मामले में झंडा की रस्सी खिंचते ही कोबरा नीचे खड़े बच्चों पर जा गिरा।वहीं दूसरे मामले में झंडा फहरने के बाद एक सांप पाइप से बाहर आ गया।ऊपर दिख रही फोटो सीवान और मोतिहारी की हैं।यहां स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के दौरान पोल से सांप निकल आए।पहला मामला सीवान का है।गोरेयाकोठी ब्लॉक के मकतब मिडिल स्कूल में झंडा फहराने के ठीक पहले जिस पोल से झंडा बांधा गया था,उसके ऊपर से कोबरा बाहर निकला और झंडे से लिपट गया।झंडा फहराने के साथ ही फूलों के साथ सांप बच्चों के बीच में आ गिरा।थोड़ी देर के लिए वहां भगदड़ मच गई।उधर मोतिहारी में भी ऐसी ही घटना हुई।झंडा फहराने के बाद अचानक लोहे की पाइप से एक कोबरा सांप बाहर निकला और नीचे आ गिरा।
मामला बांसघाट पंचायत के विशुनपुर गांव के मिडिल स्कूल का है।कहा जा रहा है कि झंडा फहराने में इस्तेमाल होनेवाले ये पाइप खोल कर स्कूलों में रखे हुए थे।सांप उसमें पहले से घर बना चुका था।झंडा फहराने के लिए जब पोल को जमीन में फिक्स किया गया तो ऊपर से सांप बाहर आ गया।दोनों ही मामलों में मौके पर मौजूद बच्चे काफी डर गए।सांप देखने के बाद बच्चों और शिक्षकों के बीच अफरातफरी मच गई।मोतिहारी में प्रिंसिपल ने बताया कि एक छात्र की नजर पाइप से निकलते सांप पर पड़ी।उसने हल्ला मचाया तो सांप को देख छात्र भागने लगे।सांप पाइप से नीचे उतरकर एक बिल में घुस गया।वहीं सीवान में पाइप से ऊपर की ओर एक गेहुंअन (कोबरा) सांप निकला और झंडे से लिपट गया।फिर जैसे ही झंडोत्तोलन हुआ,तिरंगे में लिपटे फूल के साथ सांप भी बच्चों के बीच में गिरा।सांप को देखते ही वहां मौजूद बच्चे भाग गए।गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को कुछ नहीं हुआ।