अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पूर्व विधायक को रास्ते से हटाने को लेकर हुई डील, जमुई में बना है राजनेता-नक्सली गठजोड़…
एक वेबसाइट ने पर्दाफांस करते हुए कहा है की सूबे की सियासत को सशक्त बनाने में पूर्व बिहार का बहुत बड़ा योगदान है और इसी पूर्व बिहार का एक जिला है जमुई जो बिहार में राजनीति की दिशा और दशा तय करती है। राजनीतिक दृष्टिकोण से जमुई की धरती बहुत ही उर्वरक है। एक से बढ़कर एक राजनेताओं को पैदा करने वाली जमुई की धरती औज नक्सलियों के कब्जे में है।संयुक्त बिहार में जमुई के इलाकों में जब प्रतिबंधित नक्सली संगठनों ने अपने पांव फैलाने शुरू किए थे, तब यहां के नागरिकों के साथ-साथ यहां के राजनेताओं तक को इस बात का अंदेशा नहीं था कि राजनीतिक रुप से सबल जमुई क्षेत्र नक्सलियों की मजबूत शरणस्थली बन जाएगी। लेकिन सामाजिक असमानता व राजनीतिज्ञों की स्वार्थ भरी राजनीति ने जमुई जिले में नक्सलियों को फलने-फूलने का भरपूर अवसर