दिल्ली और नोयडा स्थित एक्सिस बैंक के विभिन्न ब्रांचों पर लगतार आईटी रेड ज़ारी है। लगातार बेनामी और फ़र्ज़ी कंपनियों के खातों में करोडो करोड रूपये मिलने का सिलसिला जारी है। सवाल उठता है कि आखिर इन रुपयों का स्रोत क्या है? लगातार पड़ते छापे, मिलते दस्तावेजी सुबूत, होते खुलासे और केजरीवाल की पार्टी के फिनांसियल गतिविधियों की जिम्मेदार मनीषा गुप्ता के बाबत एक्सिस बैंक से जुड़े होने का पुख्ता सुबूत बहुत कुछ साफ़ साफ़ बताने के लिए काफी है। मतलब इशारा पुरजोर है आप के काले धन को एक्सिस बैंक के माध्यम से खपाया जा रहा हैवही दूसरी तरफ एक बेहद नामवर आरटीआई कार्यकर्ता टेरेन्स नील के दावो की अगर हम बात करे तो उनकी कुछ ऐसे कागजातों तक पहुच है जो इस बात की ताकीद करते है कि एक्सिस बैंक के चांदनी चौक,कश्मीरी गेट और नोयडा ब्रांच के फ़र्ज़ी खातों से बरामद राशि आम आदमी पार्टी के पैसे है।उल्लेखनीय है कि 2 साल पहले तक एक्सिस बैंक की पूर्व वाईस प्रेसिडेंट और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर रही मनीषा लाठ गुप्ता केजरीवाल के आम आदमी पार्टी की फिनांसियाल एक्टिविटीज़ की सर्वेसर्वा है। आईआईएम बंगलुरु से पढाई करने वाली मनीषा ने जेएनयू से बायो टेक्नोलोजी से मास्टर डिग्री भी ले रखी है। एक्सिस बैंक की नौकरी छोड़ कर केजरीवाल की पार्टी ज्वाइन करने वाली मनीषा को ही एक्सिस बैंक आप के इस गड़बड़झाले का सूत्रधार बताया जा रहा है।नोटबंदी के बाद कालेधन को ठिकाने लगाने और बैंक अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर एक्सिस बैंक की एक और शाखा जांच के दायरे में आ गई है। ताजा मामला एक्सिस बैंक की कृष्णानगर ब्रांच से जुड़ा है और यह अब जांच के दायरे में आ गया है।मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में एक्सिस बैंक की कृष्णानगर ब्रांच को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, आयकर विभाग को इस ब्रांच में 12 फर्जी कंपनियों के बैंक खाते होने पता चला है। आयकर विभाग ने इन 12 खातों से जुड़े दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं और जांच शुरू कर दी है। दरअसल विभाग को नोएडा सेक्टर-51 के सर्वे के दौरान इस ब्रांच के बारे में जानकारी मिली थी।विदित हो कि गुरुवार को एक्सिस बैंक की नोएडा के सेक्टर-51 स्थित एक शाखा पर आयकर विभाग के अफसरों ने छापा मारा था। छापेमारी के दौरान 20 फर्जी कंपनियों के खातों में 60 करोड़ रुपये जमा करवाए जाने की बात सामने आई थी। गौर हो कि नोटबंदी के बाद अपने बैंकिंग नेटवर्क में लेनदेन में अनियमितता के मद्देनजर एक्सिस बैंक ने अभी तक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 24 कर्मचारियों को निलंबित किया है। इसके अलावा, बैंक ने 50 खातों को संदिग्ध मानते हुए इस पर रोक भी लगाई है।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close