किशनगंज : सदर पुलिस ने 12 घण्टे के भीतर बबलू दास हत्याकांड का किया खुलासा एक आरोपी गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के कजलमनी श्मशान काली मंदिर के समीप शुक्रवार को बबलू दास का शव मिलने के मामले का उदभेदन 12 घण्टे के भीतर सदर पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से शनिवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भागने के फिराक में था। एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेगनु के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम में बिहार पुलिस के तेज तर्रार जाबांज सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव शामिल थे। गौरतलब हो कि शुक्रवार को शव मिलने के बाद पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई थी।
इस क्रम में मृतक के परिजन से जानकारी लेने पर बताया था कि मृतक बबलू को परिजनों ने पांच युवको के साथ देखा था। इसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और घटना के 12 घण्टे के अंदर एक आरोपी बोरोदा मुर्मु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।