District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में निकाला गया जुलूस

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद उपजा विवाद थम नहीं रहा है। शनिवार को किशनगंज शहर में नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में जुलूस निकाली गई। राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक राजेंद्र पासवान के नेतृत्व में नूपुर शर्मा के खिलाफ बस स्टैंड के समीप एनएच-27 पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन लगभग 2 घंटे तक किया गया, धरना प्रदर्शन में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।विरोध प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल थी। इस दौरान करीब दो घण्टे तक एनएच-27 मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया। कार्यकर्ताओं के द्वारा आवागमन भी बाधित कर दिया गया था। जाम के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। विवादित बयान के विरोध में नारेबाजी भी की गई। सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक शहनवाज खान मौके पर पहुंचे और आंदोलन में शामिल लोगों को शांत करवाया। इसके बाद जाम हटवाया गया। मोर्चा के संयोजक राजेन्द्र पासवान ने कहा कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के द्वारा दिये गए विवादित बयान से पूरा देश मर्माहत हुआ है। सरकार के द्वारा नूपुर शर्मा के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई भी नहीं की गई है। हिन्दू व मुसलमान के नाम पर देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वालों के विरुद्ध उक्त पार्टी के द्वारा देश भर में विरोध किया गया है। इसी कड़ी में किशनगंज में भी विरोध जताया गया है। विरोध के दौरान अचानक हुई वर्षा में विरोध में शामिल महिलाएं भिंगती रही और विरोध जताती रही। सुरक्षा को लेकर बस स्टैंड के पास पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button