ब्रेकिंग न्यूज़
करंट लगने से बुधवार को हुई थी युवक की मौत,गोबिंद दास की मौत पर हुआ था बहादुरगंज पीएचसी में बवाल….
बहादुरगंज बीते बुधवार को नप क्षेत्र अन्तर्गत पानबस्ती निवासी आर्थिक रूप से कमजोर वरूण कुमार के बड़े पुत्र गोबिंद कुमार दास की बिजली करंट के चपेट में आने से हुई मौत से जहां परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।इस असमय परिवार में आये संकट से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करनेवाले बेटे की मृत्यु के बाद बूढ़े बाप का सहारा कौन बनेगा,इसकी चिंता सताने लगी है।वहीं दुख की इस घड़ी में प्रशासनिक स्तर पर अभी तक मृत परिजनों को किसी भी तरह का आर्थिक सहयोग नहीं मिला है।शुक्रवार को थानाध्यक्ष आफताब अहमद पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा।मौके पर मृतक के पिता वरूण कुमार दास ने यह जरूर दोहराया कि समय रहते यदि अस्पताल में उनके बेटा का समुचित इलाज होता तो शायद आज यह दिन देखना नहीं पड़ता।उधर डा.निसार अहमद की शिकायत पर गुरूवार की देर शाम स्थानीय थाना में केस संख्या 261/ 2016 के तहत 20 नामजद व्यक्तियों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया गया है।नामजद अभियुक्तों पर भा०द० वि०धारा-147,148,149,341,327,324,307,337,353,435,452,379,380,427 लगाया गया है।जिसमें विष्णु नन्दन झा,मिथिलेश झा,मनीष सिन्हा,प्रकाश कुमार दास,आफाक आलम,अबुल कलाम उर्फ कल्लू,दिलीप कुमार सिन्हा,वस्तु लाल दास,सचिन,दिनेश मंडल,नितुल सिन्हा,सरचीन,पप्पू कुमार दास,विशाल,सुभाष,आजम, राजू,अफाक भाट का नाम शामिल है।
रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह