अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
असम,झारखंड,वाराणसी,इलाहाबाद और मणिपुर में धमाके….
गणतंत्र दिवस के मौके पर सनसनी फैलाने की नीयत से उत्तर-पूर्वी राज्य असम और मणिपुर में आतंकियों ने सिलसिलेवार बम धमाके किए।सतर्क सुरक्षा बल कुछ ही देर में धमाके वाले स्थानों पर पहुंच गए।अभी तक किसी की गिरफ्तारी की खबर नहीं है।असम में धमाकों का शक उल्फा के वार्ता विरोधी धड़े पर है।ऊपरी असम के चराईडो,शिबसागर, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया में गुरुवार सुबह धमाके हुए।कम तीव्रता वाले इन धमाकों से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।डिब्रूगढ़ में चौकीदिंगी परेड ग्राउंड के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर बम फटा।धमाके के समय इस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह चल रहा था। कड़े सुरक्षा के चलते उग्रवादी परेड ग्राउंड के नजदीक नहीं पहुंच पाए और उन्होंने पास के नाले में बम फेंका,जिससे उसमें विस्फोट हो गया।असम में इस तरह के धमाकों का शक बना रहता है।इसके चलते सुरक्षा बलों ने रेलवे ट्रैक और राजमार्गो पर सुरक्षा कड़ी कर रखी थी।आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी हो रही थी।मणिपुर की राजधानी इंफाल के अंतर्गत आने वाले पूर्वी और पश्चिमी जिलों में जबर्दस्त धमाके हुए।इनमें से एक धमाका मंत्रीपुखरी में सीआरपीएफ की 69 वीं बटालियन मुख्यालय के नजदीक हुआ।इस धमाके में एक दीवार को नुकसान हुआ है।किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।मणिपुर में हुए धमाकों के लिए पुलिस ने अलगाववादियों को जिम्मेदार माना है।
असम के ग्वालपाड़ा जिले के दुधनोई पुलिस स्टेशन और भाजपा दफ्तर के पास हुए बम धमाके में पुलिस ने उल्फा के एक आतंकी को मार गिराया है।पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मर गिराया। हालांकि इस एनकाउंटर में पुलिस का भी एक जवान शहीद हो गया।गौरतलब है कि सोमवार को चुनाव के बाद दुधनोई में भाजपा के चुनावी कार्यालय के पास एक बम धमाका हुआ था।इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई थी।जबकि 3 पुलिसकर्मी व बीस अन्य घायल हुए थे।बतादें सोमवार को असम की 126 विधानसभा सीटों में से 65 सीटों पर मतदान हुआ था।वाराणसी के सिगरा में सोमवार को धमाका बम से नहीं हुआ था।जानकारी के मुताबिक कूड़े के ढेर में कुछ पटाखों की वजह से यह धमाका हुआ था।हालांकि धमाके के बाद मौके पर जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था।साथ ही पुलिस भी मौके पर ही मौजूद थी।शुरुआत रिपोर्ट में इसको क्रुड बम धमाका बताया जा रहा था जिसको कूड़ेदान में रखा गया था।इस धमाके से फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है।उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर मंगलवार सुबह एक धमाका हुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका रेलवे स्टेशन के बाहर एक कूड़ेदान में हुआ है।एक कुत्ते ने कूड़ेदान में पड़े एक देशी बम को खाने की वस्तु समझ कर मुंह में डाल लिया था।जिसके बाद बम में धमाका और कुत्ते की मौत हो गई।
वही असम राज्य से बड़ी खबर आ रही है।यहां के गौरीपुर इलाके में रेलवे ट्रैक पर बम मिलने की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी है।असम राज्य के गौरीपुर इलाके में एक बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा है।यहां रेलवे ट्रैक पर बम मिला है।ताजा जानकारी मिली है कि इस बम को निष्क्रिय कर दिया गया है।इस बम को बीडीएस ने नियंत्रित विस्फोट के माध्यम से निष्क्रिय कर दिया है।