ब्रेकिंग न्यूज़

BREAKING News-मंगलवार को दिन दहाड़े लगभग दो बजे चली गोली…

  • तीन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम ।
  • चचेरे भाई के इशारे पर मारी गई गोली,नीरज पर लगा है सीसीए ।
  • पहले भी हुई थी हत्या की कोशिश ।
  • जमीन विवाद में हुई है घटना-एसएसपी ।

पटना-शास्त्री नगर थाना के केसरी नगर में घर के पास ही अपराधियों ने जमीन कारोबारी सुनील सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया।मंगलवार को दिन दहाड़े लगभग पौने दो बजे घटना उस वक्त हुई जब 45 साल के सुनील घर के पास ही सड़क मरम्मत करवा रहे थे।घटनास्थल पर दो-तीन मजदूर और उनका निजी बॉडीगार्ड दयानंद मौजूद था पर सभी बाल-बाल बच गए।एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें गोलीमार दी और आराम से हथियार लहराते फरार हो गए।खून से लथपथ सुनील को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।उन्हें दो गोली लगी है।एक सीने में लगी और और बांह में।घटना के मूल में जमीन विवाद है।इधर घटना के विरोध में परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।मूल रूप से आरा के अकौना गांव के रहनेवाले सत्यनारायण सिंह के बेटे सुनील केसरी नगर में रहते हैं।उन्होंने बक्सर लोकसभा से पिछला चुनाव बसपा के टिकट पर लड़ा था।वे निराला कोऑपरेटिव सोसाइटी चलाते हैं।बहरहाल,सूचना मिलने के बाद पुलिस मौकेपर पहुंची और मामले की छानबीन की।सुनील को एक बेटा और एक बेटी है।सुनील की पत्नी रीता सिंह का आरोप है कि गोली नीरज सिंह के इशारे पर तीन अपराधियों ने मारी है।नीरज,सुनील का चचेरा भाई है।रीता के अनुसार गोली मारने में नीलमणि,पवन समेत तीन लोग हैं।नीरज का ममेरा भाई नीलमणि है।पवन,नीरज का बहनोई है।इधर,पुलिस का कहना है कि नीरज फिलहाल जेल में बंद है।उसपर इसी साल सितंबर माह में ही सीसीए लगाया गया है।बाबा चौक में रहनेवाला नीरज ने पिछले साल 15 दिसंबर को राजीव नगर थाना इलाके में सरकारी जमीन को कब्जा करने के जयकांत की हत्या और दो लोगों को घायलकर दिया था।पुलिस उसे इसी साल जून माह में बोकारो से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।नीरज पर कई आरोप दर्ज हैं।रीता का कहना है कि पहले भी पति यानी सुनील की हत्या की कोशिश की गई थी।लेकिन वे बच गए।यही नहीं जेल से उन्हें जान मारने की धमकी दी गई थी।रीता ने बताया कि नीरज की धमकी की ऑडियो रिकॉर्डिंग एसएसपी को दी गई थी।पुलिस अधिकारियों से कईबार सुरक्षा की गुहार लगाई गई पर सुरक्षा नहीं मिली।नतीजा सामने है।एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि नीरज और सुनील के बीच जमीन का विवाद चल रहा है।अपराधियों की पहचान हो गई है।नीरज से जेल में पूछताछ की जाएगी।अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्ट:-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button