ब्रेकिंग न्यूज़

89 पूर्व प्रत्याशियों पर आयोग का डंडा

बार-बार मांगने के बाद भी चुनाव के खर्च का हिसाब नहीं देनेवाले प्रत्याशियों पर निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई की है।गए लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 89 उम्मीदवारों को एक निर्धारित तिथि तक चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया है।इसमें राज्य की मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल भी शामिल हैं।लोकसभा चुनाव के 22 व विधानसभा चुनाव के 67 प्रत्याशियों की सूची आयोग ने जारी की है।इसमें अररिया लोकसभा क्षेत्र के सबसे अधिक पांच प्रत्याशी हैं।कई प्रत्याशियों के लिए राहत की बात यह है कि उनके लिए यह अवधि एक माह व एक वर्ष बाद ही समाप्त हो जाएगी।मगर,कई आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे।

लोकसभा चुनाव 2014 लड़नेवाले इन प्रत्याशियों पर रहेगी रोक…

26 फरवरी 2017 तक रोक ।

रामा शंकर प्रसाद,पहावरी यादव,रामनरेश साह,रामायण चौधरी,साकेत कुमार पाठक(वाल्मिकीनगर) ओम प्रकाश शर्मा (चनपटिया) शुकल मुमरु,राकेश कुमार दास (बहादुरगंज) दिनेश कुमार राम,नासिर उद्दीन,मुमताज अहमद (कोचधामन) अवधेश मंडल,विमल किशोर मंडल,सुख सागर मंडल,दिनेश चौधरी (रुपौली) ओम प्रकाश सिंह,भारत भगत (जीरादेई) मोहम्मद असगर,ओम प्रकाश यादव,बिपिन बिहारी सिंह (दरौंदा) मो.अनवर खान (साहेबपुर कमाल) विजय पासवान,राम नरेशर पासवान (बखरी) राजेंद्र कुमार वर्मा (खगड़िया) राकेश कुमार गोप,राम भजन सिंह यादव,बिनोद सिंह (दानापुर) जवाहर सिंह (मनेर) वैकुंठ मांझी (बिक्रम) वीर बहादुर उपाध्याय (बक्सर) सत्येंद्र प्रसाद (डुमरांव) छोटे लाल (रामगढ़) राम कृष्ण पासवान,रामवतार पासवान (रजौली) विकास कुमार,युगल यादव (गोविंदपुर) ।

20 अप्रैल 2018 तक रोक ।

असलम बेग,राजेश कुमार,संजय कुमार ऋषिदेव,सरवात जाहरे अंसारी,पंकज किशोर मंडल (सभी अररिया) फैजल अहमद (दरभंगा) लाल बहादुर सदा (समस्तीपुर) व शंकर प्रसाद (मुंगेर)

 11 मई 2018 तक रोक 

सोहैल अनवर (नवादा) उपेंद्र रविदास व मनोज कुमार मांझी (जमुई)

07 जुलाई 2019 तक रोक 

मोहन कुमार व सैयद शमीम अख्तर (पश्चिम चंपारण) धीरेंद्र कुमार,व लल्लू राम (नालंदा) राहुल रंजन (जहानाबाद)

10 अगस्त 2019 तक 

मधुर शील (मुजफ्फरपुर) विजय कुमार (मधुबनी) विघ्नेष भगत बिपिन कुमार झा,जनक राय व पवन कुमार (झंझारपुर) विधानसभा 2015 के इन प्रत्याशियों को किया गया अयोग्य 

10 अगस्त 2019 तक 

अजय कुमार (सिवान) राम सकल राम,नंदजी राम,माधुरी देवी,अशोक कुमार,रामजी भारती,राम पुकार हरिजन, सुमित्र देवी (सभी दरौली) मो.इमरान,कमरूल हक,त्रिभुवन सिंह (रघुनाथपुर)अरुण कुमार पासवान,कुशेश्वर पासवान उर्फ कुंदन राजीव कुमार अमर (बेगूसराय) सुनील कुमार,पुष्पा देवी,बबलू सिंह (बाढ़) मोहसिन परवेज,रंजीत कुमार, विक्की (पटना साहिब) भीम कुमार (नवीनगर) नफीस अहमद खान (रफीगंज) राज किशोर राज (नवादा) श्रवण कुमार (वारिसलीगंज)

Riport-News ripoter

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button