देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कुल 9 शराब तस्करों को पूर्णिया पुलिस ने किया गिरफ्तार…

पुलिस ने एक बोतल शराब के सहारे कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पूरे होम डिलवरी के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया।विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कुल 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया।एसपी निशांत तिवारी ने बताया कि जिले के पुलिस को पूर्व में ही यह आदेश दिए गए थे कि शराब के धंधे में पूर्व से लिप्त कारोबारियों पर नजर रखें।इसी क्रम में शराब कारोबारियों के होम डिलवरी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।इसी क्रम में संजय कुमार पिता विनोद चौधरी डॉलर हाऊस चौक और मुकेश जायसवाल,पिता जयप्रकाश जायसवाल पोलोग्राम को एक एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।बाद पूरे नेटवर्क को ध्वस्त

करने का प्लान पुलिस ने बना लिया।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के बाद बताया कि पोलोग्राम आम बगीचा का रहने वाला प्रकाश साह के पास से वे लोग शराब लाते हैं।उन्होंने बताया कि दोनों की निशानदेही पर शराब स्टॉकिस्ट का काम करने वाले प्रकाश साह पिता अकलदेव साह को चार चार बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के बाद प्रकाश साह से जब पूछ-

ताछ की गई तो उसने गुलाबबाग जीरोमाइल के तीन लोगों का नाम बताया जिनके पास से वह शराब लाता है।एसपी ने बताया कि मुख्य सप्लायर देवा सिंह पूर्व में भी सदर थाना में शराब कांड का आरोपी रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक इंडिका गाड़ी शराब बिक्री के 60 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

 

पूर्णियाॅ:-
  • 07 शराब कारोबारी तथा 05 शराबी गिरफ्तार।
    पूर्णियाॅ पुलिस कार्यवाही से शराब कारोबारियों एवं शराबी में हरकम्प।
    बरामदगी:-विभिन्न जगहों से कुल-127 लीटर 540 एम0एल0 विदेशी शराब बरामद।
    कुल-26 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद।
    कार नं0-BR-11 Q-3717 मोटर साईकिल नं0-BR-19 C-7728, साईकिल -02
  • संक्षिप्त विवरणी:-पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ निशांत कुमार तिवारी के नेतृत्व में मद्ध निषेध अभियान के तहत् शराब कारोबारियों एवं शराबियों की गिरफ्तारी हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।अभियान के क्रम में जिले के विभिन्न जगहों से कुल-12 शराब कारोबारियों एवं शराबियों की गिरफ्तारी किया गया है।जिसकी सूची निम्नवत है:-
  • (Supplier)
  • 1-बबन झा पिता सचिदा नन्द झा साकिन-शांतिनगर,थाना-के0हाट (मधुबनी),जिला-पूर्णियाॅ। 
  • (Distributer)
  • 1-मनोज झा साकिन-मवेशी हाट,थाना-बनमनखी,जिला-पूर्णियाॅ ।
    2-बिजय हाॅसदा साकिन-जीवछपुर,थाना-बनमनखी,जिला-पूर्णियाॅ ।
    3-संतोष शर्मा पिता बिन्देश्वरी शर्मा साकिन-चहबच्चा,थाना-बड़हरा (रघुवंशनगर),जिला-पूर्णियाॅ।
    4-छट्टु शर्मा पिता घोलटु शर्मा साकिन-ढ़िबरा बेलसारा,थाना-रानीगंज,जिला-अररिया।
    5-नुनू लाल शर्मा पिता रशिक लाल शर्मा साकिन-ढ़िवरा बेलसारा,थाना-रानीगंज,जिला-पूर्णियाॅ।
    6-बिजय चौधरी पिता स्व0 ब्रह्म्बा चौधरी साकिन-कालाबलुआ,थाना-रानीगंज,जिला-अररिया।  

(शराबी)

  • 1-राहुल कुमार पिता जितेन्द्र यादव साकिन-पकरिया,थाना-मीरगंज,जिला-पूर्णियाॅ।
    2-बबलु यादव पिता सीताराम यादव साकिन-पकरिया,थाना-मीरगंज,जिला-पूर्णियाॅ।
    3-रघुनन्दन यादव पिता रामदेव यादव साकिन-पकरिया,थाना-मीरगंज,जिला-पूर्णियाॅ।
    4-तरूण पासवान पिता अवधेश पासवान साकिन-पकरिया,थाना-मीरगंज,जिला-पूर्णियाॅ।
    5-गोपाल पासवान पिता दहोगी पासवान साकिन-रहटा कबहु कोल,थाना-फलका,जिला-पूर्णियाॅ।

06 शराब कारोबारी तथा 02 शराबी गिरफ्तार।पूर्णिया पुलिस द्वारा शानदार मुहीम….
बरामदगी :-08.06.2017 अपडेट…विभिन्न जगहों से कुल-45 लीटर देशी चुलाई शराब एवं 01 मोटर साईकिल।

संक्षिप्त विवरणी :-पुलिस अधीक्षक,पूर्णियाॅ निशांत कुमार तिवारी (भा0पु0से0) के नेतृत्व में मद्ध निषेध अभियान के तहत् शराब कारोबारियों एवं शराबियों की गिरफ्तारी हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में जिले के विभिन्न जगहों से कुल-08 शराब कारोबारियों एवं शराबियों की गिरफ्तारी किया गया है।

जिसकी सूची निम्नवत है :-
(Distributer)
1-ताला मुर्मू पिता स्व0 चुन्नू मुर्मू साकिन-मसुरिया,जिला-पूर्णियाॅ।
2-कैलु ऋषिदेव पिता स्व0 श्री ऋषिदेव साकिन-मसुरिया,थाना-सरसी,जिला-पूर्णियाॅ।
3-शालीग्राम उर्फ गिरो सिंह पिता स्व0 सुरेश प्रसाद सिंह साकिन-डुमरी,थाना-टीकापट्टी,जिला-पूर्णियाॅ।
4-पंकज यादव पिता शत्रुघन यादव साकिन-चकमका,थाना-रूपौली,जिला-पूर्णियाॅ।
5-दिनेश राम पिता खरनान राम साकिन-मधुबन,थाना-जानकीनगर,जिला-पूर्णियाॅ।
6-बद्री हेम्ब्रम साकिन-तुलसिया,श्रीनगर ओ0पी0,पूर्णियाॅ।

(शराबी)

1-घोला राम पिता रामचन्द्र राम साकिन-अकबरपुर,अकबरपुर ओ0पी0,जिला-पूर्णियाॅ।
2-अखिलेश ऋषिदेव पिता झब्बर ऋषिदेव साकिन-मसुरिया,थाना-सरसी,जिला-पूर्णियाॅ।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button