ब्रेकिंग न्यूज़

8200 लीटर शराब पूर्णिया में स्वहा: कर दी जायेगी..! वही 12 लोगो को बंगाल व नेपाल से बिहार सीमा में शराब पीकर व शराब के साथ प्रवेश करने के दौरान गिरफ्तार……..

जिस शराब ने कभी लाखों घरों में आग लगाई थी,अब उसे जलाने की तैयारी की जा रही है।शराबबंदी लागू होने के बाद जिले के 29 थानों में 8200 लीटर देसी एवं विदेशी शराब जब्त की गई है।इनमें सबसे अधिक 5600 लीटर शराब बायसी थाने में जलाई जाएगी।यह निर्देश डीएम ने जारी किया है।थानों में जब्त शराब को जलाने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।इन थानों में जलाई जाएगी शराब:-बनमनखी थाने में 26 लीटर,जानकीनगर थाने में 63 लीटर,सरसी थाने में 26 लीटर,कसबा में 70 लीटर,जलालगढ़ में 43 लीटर,के.नगर में 118 लीटर,बायसी में 5600 लीटर, टीका पट्टी में 35 लीटर,भवानीपुर में 70 लीटर बीकोठी में 603 लीटर,रुपौली में 91 लीटर,मीरगंज में 38 लीटर,बलिया ओपी में 70 लीटर,मोहनपुर ओपी में 18 लीटर,धमदाहा में 46 लीटर व रघुवंशनगर में 25 लीटर।शराब जलाई जाएगी। इसके अलावा अमौर में 560 लीटर,रौटा में 68 लीटर,अनगढ़ में 10 लीटर व डगरूआ में 324 लीटर शराब जलाई जाएगी।शराब जब्ती के सबसे अधिक 72 मामले बायसी थाने में दर्ज किए गए और यहां 15 वाहनों सहित 5600 लीटर देसी विदेशी-शराब जब्त की गई।रौटा थाने में शराब जब्ती के पांच मामले,अमौर में 10 मामले,अननगढ़ में पांच मामले एवं डगरूआ थाने में 23 मामले दर्ज किए गए।कसबा थाने में 11 मामले,जलालगढ़ में चार मामले,के.नगर में 11 मामले, सदर थाने में 30 मामले,मरंगा थाने में 15 मामले एवं मुफस्सिल थाने में आठ मामले दर्ज किए गए हैं।वही जिलाधिकारी पूर्णिया पंकज पाल का कहना है की शराबबंदी के बाद जिले के सभी थानों में जब्त शराब को एक दिन एक साथ जलाया जाएगा।इसके लिए थाने में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं।

राज्य सीमा व नेपाल सीमा से उत्पाद विभाग ने दो दिनों में शराब पीने व पांच लीटर देसी शराब के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया था।शनिवार को इन्हें जेल भेज दिया गया।उत्पाद विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार की रात को सीमा से जुड़ी सड़कों और मद्य निषेध चेक पोस्ट पर सघन जांच अभियान चलाया था।जांच के दौरान 12 लोगो को बंगाल व नेपाल से बिहार सीमा में शराब पीकर व शराब के साथ प्रवेश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया।उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि एनएच 31 फरिंगोला मद्य निषेध चेक पोस्ट से सात लोगों को बिहार सीमा में प्रवेश करने के दौरान दबोचा गया।वहीं गुरुवार रात दिघलबैंक थाना के लोहागाड़ा नेपाल सीमा से पांच शराबी को गिरफ्तार किया गया।गुरुवार रात शराबियों के पास से पांच लीटर देसी शराब बरामद भी बरामद की गई।गिरफ्तार शराबी में फरिंगोला मद्य निषेध चेक पोस्ट से राजेश,राजू सिंह,मनोज पासवान,मो.तसलीम,रघुनाथ राजभर,विक्की दास,मो. इंतेखाब व दिघलबैंक थाना के लोहागाड़ा नेपाल सीमा से मोहन लाल यादव,मोहन हासदा,कुल विन्दर प्रसाद सिंह,पंचम कुमार बोसाक व चंदन कुमार झा शामिल हैं।

रिपोर्ट:-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button