देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लालू यादव के परिवार पर फर्जी कंपनी के जरिए मॉल बनवाने का आरोप:-सुशील मोदी…

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पटना में जो 750 करोड़ रुपए का मॉल बन रहा है,उसकी जमीन पर मालिकाना हक लालू यादव की फैमिली का है और इसकी कीमत 200 करोड़ रुपए है।बतादें कि सुशील मोदी ने ही पिछले दिनों लालू के बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव पर इस अंडर कंस्ट्रक्शन मॉल से निकली मिट्टी 90 लाख रुपए में वन विभाग को बेचने का आरोप लगाया था। नीतीश सरकार ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं।शुक्रवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुशील मोदी ने मॉल वाली जमीन के डॉक्यूमेंट भी दिखाए।कहा,रेल मंत्री रहते हुए लालू ने रांची और पुरी में हर्ष कोचर को रेलवे के होटल दिलाने में मदद की थी।इस सौदे के बदले कोचर ने लालू के खास और राजद से राज्यसभा सदस्य बने प्रेम गुप्ता की डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को पटना के सगुना मोड़ के पास दो एकड़ जमीन दी।इस जमीन की वर्तमान कीमत करीब 200 करोड़ रुपए होगी। इसी जमीन पर 750 करोड़ रुपए का मॉल बन रहा है।सुशील मोदी ने कहा,25 फरवरी 2005 को डिलाइट मार्केटिंग कंपनी को जमीन मिली।प्रेम गुप्ता और उनके परिवार के लोग शेयर होल्डर थे।2010 से लालू परिवार के लोग इस कंपनी में आने लगे।वो पहले शेयर होल्डर बने, फिर डायरेक्टर।फिलहाल,राबड़ी देवी,तेजस्वी और तेज प्रतापइस कंपनी में डायरेक्टर हैं।कंपनी के 2402 शेयर राबड़ी देवी,800 शेयर तेजस्वी यादव और 800 शेयर तेजप्रताप यादव के नाम हैं।कंपनी के तीन ही शेयर होल्डर हैं।डिलाइट मार्केटिंग कंपनी का नाम बदलकर अब लारा प्रोजेक्ट कर दिया गया है।यह कंपनी कोई कारोबार नहीं करती।लालू परिवार इसके जरिए काले धन को सफेद करने का काम करता है।अब पता चला कि लालू ने नोट बंदी का विरोध क्यों किया था।उन्हें बेनामी संपत्ति पर भी कार्रवाई का डर सता रहा था।सुशील मोदी ने कहा,लालू कहते हैं कि वह गरीब घर में पैदा हुए।मिट्टी घोटाले का पर्दाफाश करने के बाद मुझ पर मानहानि का केस दर्ज करने की धमकी दी जा रही है।मैं किसी धमकी से डरनेवाला नहीं हूं।मेरे पास सारे डॉक्यूमेंट हैं।मेरी फाइल में 250 पेज के डॉक्यूमेंट हैं,जिसमें लालू परिवार का सारा कच्चाचिट्ठा है।नीतीश कुमार दावा करते हैं कि वह किसी को ना बचाते हैं और ना फंसाते हैं।अरबों के घोटाले का केस जब सामने आ रहा है तो उसकी जांच कराएं।

  • 250 पेज के है डॉक्यूमेंट
  • सुशील मोदी ने दिखाए कथित सबूत 
  • राबड़ी देवी, तेजप्रताप और तेजस्वी कंपनी में शेयर होल्डर

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button