देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राम नाम की गूंज शहर हुआ भक्तिमय भगवा झंडे से पटा पुरा शहर चारो ओर गूंज उठा एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम जय श्रीराम……

यूं तो रामनवमी पर शोभायात्रा का रिवाज वर्षों पुराना है लेकिन इस बार कुछ खास था।हिन्दु नव वर्ष के पूर्व से ही शहर में भगवा झंडा गली-गली लगाया जा रहा था।सड़कों,गली मकानों में जहां-तहां लगे भगवा झंडा से पूरा शहर मानो भगवामय हो चुका था।आपको बताते चले की रामनवमी के अवसर हर तरफ राम नाम की गूंज सुनाई दे रही थी।भगवा झंडे से पटा पूरे शहर में जय श्रीराम के नारे के साथ युवा मंडली मोटर साइकिल रैली के साथ आगे बढ़ रही थी।पीछे-पीछे पैदल व गाड़ियों पर झांकियां साथ चल रही थी।पारंपरिक हथियारों से लैस युवाओं के सिर पर जय श्रीराम लिखा पट्टी व हाथों में बड़े-बड़े झंडे थामे हुए चल रहे थे।तेघरिया रामजानकी मंदिर से निकली शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गौशाला पहुंची।लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करने में पूरे तीन घंटे लग गए।शोभायात्रा में शामिल हजारों की भीड़ शंख,ढ़ोल-नगाड़े,घंटे व गाजे-बाजे के साथ चल रही थी।तेघरिया से निकली

रामनवमी की शोभायात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ती जा रही थी वैसे-वैसे कारवां बढ़ता जा रहा था।लगभग पांच सौ मोटर साइकिल सवार युवक जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए हाथ में बड़े-बड़े झंडा थामे आगे चल रहे थे।राम जानकी,बजगंजवली व अन्य भगवानों की झांकी जुलूस का आकर्षण था।तेघररिया से निकली शोभायात्रा धर्मशाला रोड व चांदनी चौक,नेमचंद रोड होते हुए गांधी चौक पहुंची।इस दौरान सड़क के दोनों ओर यानी घर के आगे खड़े होकर महिला पुरूष शोभायात्रा का अभिनंदन कर रहे थे। आपको बताते चले की 

बुधवार को जब शोभायात्रा निकली तो फिजाओं में जय श्रीराम की गूंज थी व वातावरण भगवामय दिख रहा था।इस बार की शोभायात्रा खास इसलिए भी था कि शोभायात्रा में सिर्फ बरजंगदल,विश्व हिन्दु परिषद व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ही युवा शामिल नहीं थे बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के युवा एक साथ थे।लगभग एक पखवारे से चलरही तैयारी की छाप बुधवार को दिखी।भगवा झंडे से शहर को पाटकर बजरंगदल व अन्य हिन्दु संगठनों के कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह था।हजारों की संख्या में 

सुबह से जमा युवाओं की टोली जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे।शोभायात्रा निकलते ही हर तरफ भगवा झंडा व जय श्रीराम की पट्टी बांधे युवा हर घर भगवा छाएगा,राम राज्य फिर आएगा व एक ही नारा एक ही नाम,जय श्रीराम जय श्रीराम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।वही पोठिया प्रखंड में रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।अलग-अलग स्थानों से शोभायात्रा

निकाली गई।प्रखंड में इस मौके पर उत्साह का माहौल रहा।इस दौरान तैयबपुर, छतरगाछ, रायपुर आदि स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों ने शांतिपूर्वक जय श्रीराम का नारा लगाते हुए भगवा ध्वजों के साथ नगर भ्रमण किया।वहीं लोगों ने अपने-अपने घरों में हनुमान जी का ध्वजा स्थापित कर पूजा-अर्चना किए। वही बहादुरगंज में राम नवमी के शुभ अवसर पर बुधवार को स्थानीय थाना रोड स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर से भव्य शोभा यात्रा निकाला गया।श्रीराम युवा सेना के बैनर तले सैकड़ों महिला व पुरुष भक्त

जन ने जय श्रीराम के जयधोष के बीच ब्लॉक चौक,अस्पताल चौक,रजिष्ट्री ऑफिस,स्टेट बैंक चौक,पोस्ट ऑफिस चौक,झांसी रानी चौक,बमभोला चौक, बसाक टोली,मजार चौक,उकृष्ट मध्य विद्यालय होते हुए पुन: बजरंगबली मंदिर तक वापिस आए।शोभायात्रा में मोटर साइकिल सवार,चार चक्का वाहन सवार व पैदल चल रहे सैकड़ों श्रद्धालुबैनर,झंडा थामें उत्साह पूर्वक गगन भेदी जय श्री राम के जयघोष लगा रहे थे।जिससे पुरा माहौल ही रमनीय हो गया।वहीं इस शोभा यात्रा का विशेष आकर्षण का केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा सीता-राम़ की झांकी रहा,जो शोभा यात्रा के साथ चल रहा था।इस मौके पर युवाओ व महिलाओ ने बढ-चढ कर हिस्सेदारी निभाई।जिसमें मुख्य रुप से समाज सेवी बरुण कुमार सिंह,युवा समाजसेवी बंटी सिन्हा,नगर पार्षद प्रतिनिधि संजय भारती,सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य पवन मंडल,सहित सैकड़ों श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ-साथ चल रहे थे।उधर सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी विशेष रुप से मुस्तैद थे।खासकर चौक चौराहे में यातायात व लोगों की भीड़ में अपने तरफ से भीड़ में

अपने तरफ से विशेष सक्रियता दिखाते हुए शोभायात्रा के दौरान सहारानीय भुमिका रही।गौरकरे की घंटो मशक्कत के बाद पुलिस ने राहत की सांस की ली।बुधवार की सुबह से हर चौक चौराहे पर पुलिस बल मुस्तैद थी।शोभायात्रा के दौरान सशस्त्र पुलिस बल भीड़ को नियंत्रित कर निर्धारित मार्ग पर दिशा दे रहे थे।वहीं एसडीएम मो. शफीक व एसडीपीओ कामिनी बाला खुद सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे।बुधवार को पूरे जिले में रामनवमी के अवसर पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से शोभा यात्रा व रामजानकी की झांकी निकाली गई।कहीं से भी किसी भी प्रकार के उपद्रव की सूचना नहीं मिली।रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन

व पुलिस प्रशासन किसी प्रकार का कोई कोताही बरतना नहीं चाहती थी।किसी प्रकार के अनहोनी को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखा था।अनुमंडल पदाधिकारी मो.शफीक व एसडीपीओ कामिनी बाला शोभा यात्रा व रामजानकी की झांकी के साथ-साथ चल रहे थे।जबकि गांधी चौक पर एडीएम रामजी साह व एएसपी अनिल कुमार कैंप किए हुए थे।सदर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय भी झांकी के आगे-आगे चल रहे थे।इसके अलावा हर चौक-चैराहों पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया था।वही बात करे ठाकुरगंज की तो भव्य जुलूस भातडाला रामजानकी मंदिर से निकला गया।विधि-व्यवस्था साधारण हेतु पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल तैनात थे तथा दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था साधारण हेतु पुलिस पदाधिकारी तथा 

पुलिस बल तैनात थे तथा दंडाधिकारी के रुप में प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ चल रहे थे।जुलूस में शांति बनाए रखने व विधि व्यवस्था के संधारण हेतु दंडाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गनौर पासवान,ठाकुरगंज थानाध्यक्ष

पुनि राजेश कुमार तिवारी,गलगलिया थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार,कुर्लिकोट थानाध्यक्ष राहुल कुमार,पाठामारी थानाध्यक्ष जीबी राम पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे।पुअनि रंजीत ठाकुर मस्तान चौक से महावीर स्थान तक पुलिस बल के साथ निगरानी हेतु तैनात थे।पुअनि प्रेम कुमार सिंह पुलिस बल के साथ भातडाला चौक से स्टेशन मोड़ तक निगरानी हेतु तैनात थे ।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button