देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

60 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक जब्त,तस्कर फरार….

एसएसबी 52 बटालियन के कुचहा कैंप के जवानों ने गश्ती के दौरान 60 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया।जब्त किये गये शराब व बाइक को सिकटी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।सिकटी थानाध्यक्ष ने कुचहा कैंप प्रभारी के आवेदन पर अज्ञात वाहन चालक पर उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।कुचहा कैंप प्रभारी मनोज कौर ने बताया कि मंगलवार की सुबह भारत-नेपाल पीलर संख्या 155 के पास चार जवानों द्वारा गश्ती किया जा रहा था कि उसी समय नेपाल से एक बाइक चालक भारत की तरफ आ रहा था। जब भारतीय क्षेत्र में लगभग पांच सौ मीटर अंदर आया तो जवानों को देख कर बाइक चालक बाइक छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गया।जब जवानों द्वारा बाइक की तलाशी ली गई तो बाइक के पीछे में एक बोरी से 60 बोतल नेपाली शराब बरामद किया।उन्होंने बताया कि बाइक हीरो होंडा एक्सप्लैडर प्लस बीआर 38 एफ 44 72 को सिकटी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि कैंप प्रभारी के आवेदन पर अज्ञात बाइक चालक पर उप्ताद अधिनियम 2016 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मुख्यालय पटना की सूचना के आलोक में सोमवार की रात उत्पाद विभाग पुलिस ने रानीगंज के बरबन्ना गांव में दो लीटर चुलाई शराब के साथ सुनिता टूडू नामक एक महिला को गिरफ्तार किया है।इस क्रम में पुलिस ने शराब बनानेवाली उपकरण भी जब्त किया है।गिरफ्तारी के बाद महिला को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।उत्पाद पुलिस के अनुसार पटना मुख्यालय से सूचना मिली कि बरबन्ना गांव में आदिवासी महिला शराब बनाकर बेचने का काम कर रही है।सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम बरबन्ना गांव में छापामारी की। छापामारी के क्रम में पुलिस ने सुनीता दुडू को करीब दो लीटर चुलाई शराब के साथ गिया गया। जबकि कई लीटर शराब बनाने के लिए मिश्रित घोल को नष्ट किया।छापमारी में सअनि विष्णुदेव यादव,सिपाही बौआन मांझी,तारकेश्वर पांडेय,इन्द्रजीत कुमार,उमेश प्रसाद,दिनेश दास एवं सैप व होम गार्ड के जवान शामिल थे।

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button