देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

53 सीट की बस में 135 बाराती बस रोकने की कोशिश की तो ब्रेक के जगह एक्सलेटर दबा दिया, बस रेलिंग से टकराकर पलट गई जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व 60 लोग घायल….

बस हादसे में सात बारातियों की मौत की खबर मिलते ही दुल्हन बेहोश हो गई।उसे हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया।इधर,दूल्हा स्कूल बस के बदले अपनी कार से जा रहा था।इसलिए वह बच गया।हादसे की सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचा।रांची जिले में नगड़ी के दुकानदार भगत उरांव की बारात पतरातू के गेगदा गांव जा रही थी।53 सीट की बस में 135 लदे थे।आधे तो छत पर थे।रविवार की दोपहर 2:40 बजे बारात गांव से चली।पिठौरिया चेक पोस्ट के पास ड्राइवर ने बस खलासी को पकड़ा दी।ड्राइवर शराब पीकर आया था।कुछ आगे पतरातू घाटी की ढलान शुरू हुई।खलासी ने डीजल बचाने के चक्कर में इंजन बंद कर बस को न्यूट्रल में डाल दिया।कुछ दूर जाते ही बस ने रफ्तार पकड़ ली।मोड़ पर रोकने की कोशिश की तो ब्रेक नहीं लगा।बस रेलिंग से टकराकर पलट गई।सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।65 लोग घायल हुए।बस पलटते ही छत पर बैठे लोग
इधर-उधर बिखर गए।मृतकों में छह छत पर बैठे थे।सबसे ज्यादा घायल भी छत पर बैठने वाले ही हुए।छह मृतक स्कूली बच्चे थे।शवों का अंतिम संस्कार (आज) सोमवार को होगा।मुख्यमंत्री रघुवर दास ने संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 20-20 हजार रुपए की मदद दी है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button