अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

थानेदार व सिपाही ने इतना पीटा कि हो गई मौत, पत्नी का शव लेकर आया पति, जख्म बता रहे थे दरिंदगी की कहानी…

कोडरमा-यहां के सतगावां थानाक्षेत्र में पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सतगावां के थानेदार महेंद्र प्रसाद ने सिपाहियों के साथ मिलकर थाने में प्रदीप चौधरी को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई।मृतक के शरीर पर पिटाई के कई निशान मिले हैं।पिटाई से शरीर काला पड़ गया है।मामला सामने आने पर कोडरमा के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि इस मामले की हाई लेवल जांच की जाएगी।एसपी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।मृतक की पत्नी जसवा देवी ने बताया कि होली के दिन पुलिस उनके पति को उठाकर ले गई थी।घर में भी पुलिस ने उनकी पिटाई की थी।पत्नी के अनुसार, 

थाना प्रभारी ने मृतक को कहा था कि तुम शराब चुरा कर गुंडागर्दी करते हो।घर में गुंडों को बिठाते हो।मृतक प्रदीप चौधरी की उम्र 55 वर्ष थी।इनका काम जानवर चराने का था।पत्नी ने पुलिस के आरोपों को सिरे से नकारा है।इनके छह बच्चे हैं।

रिपोर्ट-विभागीय सूत्र द्वारा मिली जानकारी (नाम नहीं छापने की शर्त पर ) धर्मेन्द्र सिंह को !

पत्नी का शव लेकर आया पति, जख्म बता रहे थे दरिंदगी की कहानी…

बिहार के मोतिहारी में एक मामला आया जिसे देख पुलिस वाले दंग रह गए।आपको बताते चले की खून से सनी नई कार में पत्नी का शव लिए पति जब थाना पहुंचा तो लाश देख पुलिस वाले भी हैरान रह गए।महिला का शव देखकर पता चल रहा था कि उसे बड़ी बेदर्दी से मारा गया था।उसके चेहरे और गर्दन पर गहरे जख्म थे और पूरी बॉडी पर खून लगा था।कार के गेट से लेकर पिछली सीट तक हर कहीं खून ही खून दिख रहा था।यह घटना बिहार के मोतिहारी जिले के रघुनाथपुर की है।गुरुवार को सुमंत कुमार पत्नी का शव लेकर थाना पहुंचा।सुमंत ने पुलिस से कहा कि वह हरसिद्धि थाना के मठलोहियार गांव का रहने वाला है।वह पत्नी के साथ कार से मजुराहां जा रहा था इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी।पुलिस को सुमंत पर शक हुआ और उसे

हिरासत में ले लिया।इसके बाद सूचना मिलने पर मृतका किरण देवी के पिता रामरूप भगत थाना पहुंचे। रामरूप को उनके नाती (मृतका का बेटा) ने बताया कि मम्मी की हत्या उसके पिता ने ही की है।इसके बाद रामरूप ने सुमंत पर दहेज के लिए बेटी की हत्या का केस दर्द करने का आवेदन पुलिस को दिया।रामरूप ने अपने आवेदन में कहा है कि सुमंत और किरण की शादी 2012 में हुई थी।शादी के समय क्षमता के अनुसार उसने दहेज दिया था, लेकिन इसके बाद भी उनकी बेटी को दहेज किए प्रताड़ित किया जाता था।रामरूप ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ही साजिश के तहत उनकी बेटी की हत्या की गई।पुलिस ने मृतका के पिता के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पति सुमंत को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन कर रही है।रघुनाथपुर के थाना प्रभारी दीपक साह ने कहा कि पत्नी का शव लेकर थाना पहुंचे पति को हमने संदिग्ध मानते हुए पकड़ लिया था। मृतका के पिता के आरोप पर केस दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button