देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

59 एयरपोर्ट्स पर बढ़ेगी सिक्युरिटी…

आतंकी खतरे के मद्देनजर देश के कई एयरपोर्ट्स की सिक्युरिटी बढ़ाने का प्लान बनाया जा रहा है। इसके तहत एयरपोर्ट्स पर स्मार्ट सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।साथ ही हथियारों से लैस व्हीकल्स की तैनाती और प्रोटेक्शन के लिए फैंसिंग की जाएगी। न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्सेस (सीआईएसएफ) को देश के 59 एयरपोर्ट्स की सिक्युरिटी को चाक-चौबंद करने की जिम्मेदारी दी गई है। ये पहली बार है कि सीआईएसएफ से इन एयरपोर्ट्स में सिक्युरिटी बढ़ाने को लेकर प्लान तैयार करने को कहा गया है। अगर ये लागू हो गया तो देश के एयरपोर्ट्स दुनिया में सबसे सिक्योर होंगे। सीआईएसएफ के अफसर, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी (BCAS) और एयरपोर्ट ऑपरेटर्स ने कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट्स की 

ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है।माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में नए सिक्युरिटी सिस्टम का कुछ हिस्सा लागू हो जाएगा। सीआईएसएफ के डायरेक्टर जनरल ओपी सिंह के मुताबिक, एयरपोर्ट्स पर ओवरऑल सिक्युरिटी को लेकर हम एक कंसेप्ट पेपर तैयार कर रहे हैं।प्लान में सिक्युरिटी के सारे पहलुओं पर गौर किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि इस तरह की सिक्युरिटी एक स्टैंडर्ड की तरह काम करेगी।प्लान को सही तरीके से लागू किया जा सके,इसके लिए उसे एयरपोर्ट सिक्युरिटी से जुड़े सभी हिस्सों से 

शेयर किया जाएगा।एयरपोर्ट्स का सुपरविजन कर रहे एक अफसर ने बताया कि स्मार्ट गैजेट्स फिजिकल सिक्युरिटी के लेआउट को बदल देंगे,सिक्युरिटी के ब्लूप्रिंट के मुताबिक,सीसीटीवी कैमरे केवल चैकिंग और सिक्युरिटी के काम नहीं आएंगे बल्कि वे टर्मिनल एरिया से लेकर एयरक्राफ्ट तक नजर रखेंगे।इससे टर्मिनल बिल्डिंग के हर हिस्से पर नजर रखी जाएगी।कोई भी ग्रेहिस्सा नहीं छोड़ा 

 

जाएगा। मौजूदा सीसीटीवी कैमरों में वीडियो एनालिटिक्स फीचर्स हैं, उन्हें स्टॉल किया जाएगा।ताकि पैसेंजर्स, स्टाफ और लावारिस पड़े सामान की तहकीकात की जा सके। कैम्पस में हथियारों से लैस व्हीकल्स भी होंगे जो आतंकी हमले का असरदार तरीके से जवाब दे सकें।मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर संदिग्ध एक्टिविटी को रोकने के लिए फैंसिंग लगाने का भी प्लान है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button