देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

संवेदक कुंदन सिंह पर ईंट की चोरी का मामला दर्ज…

ग्रामीणों के द्वारा पंचायत का ईंट लादकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर एक जेसीबी पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।इसके बाद डुमिरया पंचायत के मुखिया मुजाहिद हुसैन ने संवेदक कुंदन सिंह व चालक तजेमुल व चालक अबु नसर के खिलाफ ईंट चोरी का मामला दर्ज कराया।पौआखाली थाने में आइपीसी की धारा 379,414 के तहत कांड संख्या 04/17 दर्ज किया गया है।पुलिस ईंट लदा ट्रैक्टर संख्या बीआर-11एस2226 व जेसीबी को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे ठाकुरगंज विधायक प्रतिनिधि रियाज अहमद ने संवेदक कुंदन सिंह के दो कर्मियों को डुमरिया पंचायत के पेटभरी गांव से पंचायत निधि के सड़क की पुरानी ईंट को चोरी छिपे ट्रैक्टर व जेसीबी से ले जाते पकड़कर पौआखाली थाने के हवाले कर दिया।संवेदक कुंदन सिंह द्वारा डुमरिया पंचायत के पेटभरी गांव से होकर कुकुरमनी जानेवाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।जिसमें पूर्व से करीब 1.5 किमी में ईंट सोलिंग कार्य पंचायत निधि से हुआ था।पुराने ईंट को जमाकर रखने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दिया था।बाद के दिनों में पत्र लिखकर मुखिया को निर्देश दिया कि आप ईंट को पंचायत के विकास कार्यों में प्रयोग कर लें,अन्यथा ईंट की नीलामी कर पंचायत निधि के खाते में रुपये जमा करा दें।लेकिन इस बीच संवेदक के द्वारा चोरी छिपे ईंट लादकर ले जाने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए।ग्रामीणों अकरम खान,मेम्बर जावेद खान,टुप्पा आदि ने बताया कि जमा ईंट की चोरी कई महीनों से हो रही थी।वहीं पौआखाली थाने के एएसआई अभिलाष सिंह के अनुसार मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button