देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

24 नक्सलियों ने एक साथ किया समर्पण…

जिला पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली।पुलिस लाइन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 24 नक्सलियों ने एक साथ समर्पण किया।यहां मौजूद डीएम राज कुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र और एसएसबी कमांडेंट मधुकर अमिताभ के समक्ष नक्सलियों ने मुख्यधारा से जुड़कर देश व समाज हित में कार्य करने की शपथ ली।डीएम ने इन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।कहा कि माहौल बदल रहा है।शराबबंदी के बाद अपराध में कमी आई है।इसका नतीजा है कि हम सभी यहां साथ हैं।वहीं,एसपी एवं कमांडेंट ने कहा कि वर्ष 2016 जिले को अपराध मुक्त,नशामुक्त व नक्सलवाद मुक्त बनाने में गुजरा।जल क्रीड़ा कार्यक्रम में 17 नक्सलियों ने हथियार डाले थे।वर्ष 2017 में भी इसके लिए रोड मैप तैयार किया गया है।एसपी ने बताया कि समर्पण करनेवाले नक्सलियों की गतिविधियां शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण जिले में थी।वही आत्मसमर्पण करनेवाले रामबाबू सहनी-2, भरत मांझी, हरेन्द्र दास, श्यामबाबू सहनी, गोरख सहनी, परगन पासवान, विपत साह, विनोद सहनी, चंद्रिका साह, हरेन्द्र दास, दीपक कुमार, डॉ. अशोक कुमार सिंह, रामेश्वर पंडित, राजीव कुमार, बलदेव साह, जयमंगल राम, विजय वराम, रामेश्वर साह, रामभरोस सहनी, मो. सुराज, बडेलाल ठाकुर, कृष्णन्द साह, ठाकुर साह और महेश पटेल।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button