देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

21 जनवरी को मानव श्रृंखला के आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन जुट गया…

मानव श्रृंखला में शामिल राजनीतिक दलों व स्वयं सेवी संस्थाओं को झंडे एवं बैनर-पोस्टर लगाने की इजाजत नहीं होगी।मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले लोगों के लिए पेयजल से लेकर स्वास्थ्य तक की सुविधाओं का खयाल किया गया है।हरेक दो सौ मीटर पर एक एएनएम की तैनाती होगी,वहीं लगभग 16 एंबुलेंस को एलर्ट मोड में रखा गया है। मंगलवार को रचना भवन में बैठक करते हुए जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने उक्त बातों की जानकारी दी।बैठक में शामिल पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने कहा कि 254 किमी लंबी मानव श्रृंखला में पांच लाख से अधिक लोग शामिल होंगे,जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है।उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि लोगों को कार्यक्रम स्थल तक घर से सुरक्षित आने व घर तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है।

मालुम हो की 21 जनवरी को मानव श्रृंखला के आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन जुट गया है।लिहाजा मंगलवार को रचना भवन में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक की गई।बैठक में एसपी राजीव मिश्र के अलावा एसडीएम, एसडीपीओ व जिले के सभी बीडीओ और थानाध्यक्ष शामिल थे।बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि मानव श्रृंखला में राजनीतिक पार्टियों के बैनर-झंडे या किसी एनजीओ का बैनर नहीं लगाया जाए। इसका ध्यान रखना है। मानव श्रृंखला में शामिल लोगों को पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराई जाए।इसके लिए उन्होंने सभी विभागों के वाहनों में क्षमतानुसार पानी का जार रखने का निर्देश दिया।हालांकि बीएसएफ व एसएसबी से पानी टैंकर मंगाने की बात उन्होंने कही।इसके अलावा एम्बुलेंस की व्यवस्था पर डीएम ने जोर दिया।उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल से आठ,बीएसएफ से दो व एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल से छह एम्बुलेंस की उपलब्धता बताई।स्वास्थ्य सेवा की पुख्ता व्यवस्था करने के लिहाज से डीएम ने प्रत्येक दो सौ मीटर पर एक एएनएम को तैनात करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होंने बीडीओ व थानाध्यक्षों से 19 जनवरी तक मानव श्रृंखला में शामिल होने वाले संगठनों की फाइनल सूची तैयार कर लेने का निर्देश दिया।बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्र ने कहा कि 21 जनवरी को 10 बजे सुबह से दोपहर तीन बजे तक मानव श्रृंखला वाले निर्धारित मार्गों पर यातायात बंद रहने की बात कही।उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहन का आवाजाही नहीं हो पाएगी।जिन्हें ट्रेन या प्लेन पकड़ना हो वह अल सुबह ही अपने घर से निकल जाएं।10 बजे के बाद जो वाहन जहां दिखेगी वहीं रोक दिया जाएगा।

बैठक में उपस्थित थानाध्यक्षों को साफ शब्दों में एसपी ने कहा कि मानव श्रृंखला में शामिल होनेवाले पांच लाख लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है।लोग जिस तरह सुरक्षित घर से निकलेंगे ठीक उसी तरह सुरक्षित वापस भी पहुंच जाएं,इसका खयाल रखना होगा।वही मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहमानगंज के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई एवं बच्चों को मानव श्रृंखला बनाने का अभ्यास भी कराया गया।विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय परिसर से नशा बंदी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता को ले रैली निकाली व नारे लगाए।शराब का जो हुआ शिकार उसका उजड़ा घर परिवार,बिहार की महिला करे पुकार शराब मुक्त हो बिहार,अब शराब न पीऊंगा पुरी जिन्दगी जीऊंगा,आओ भैया-बहनों आओ नशा मुक्त बिहार बनाओ,जैसे नारे लगाते हुए स्कूली बच्चे रहमानगंज चौक तक गए।फिर वहां से वापस विद्यालय पहुंचे।इससे पूर्व विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा मानव श्रृंखला के लिए बच्चों के बीच अभ्यास भी कराया गया।इस मौके पर सीआरसी समन्वयक देवानन्द प्रसाद सिन्हा,प्रधानाध्यापक शमशाद आलम,शिक्षक संजय कुमार सिंह,मो.नुरुल इस्लाम,मो. मुश्ताक,श्वेता कुमारी,रीना कुमारी,पुनम कुमारी, विकास मित्र बबलू कुमार, न्याय सचिव मसूद आलम, वरीय प्रेरक रेखा देवी, प्रेरक रफी आजम, गोविन्दलाल सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

किशनगंज सोमवार की देर संध्या नगर पंचायत ठाकुरगंज में वरीय उपसमाहर्ता रामाशंकर के नेतृत्व में नशामुक्ति के पक्ष में कैंडल मार्च निकाला गया।कैंडल मार्च प्रखंड मुख्यालय से निकल ब्लॉक रोड,भातडाला चौक,जुबली चौक, स्टेशन रोड,बस पड़ाव,ठाकुरगंज बाजार मुख्य मार्ग,डीडीसी मार्केट होते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी।इस दौरान शराबबंदी के पक्ष में मानव श्रृंखला में आमलोगों की भागीदारी के लिए आह्वान किया गया।

अररिया मानव श्रृंखला को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में  उच्च विद्यालय परिसर से पदयात्रा निकाली गई,जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।यह पदयात्रा काली मंदिर चौक, गोढ़ी चौक,बस स्टैंड से एडीबी चौक होते हुए पुन: उच्च विद्यालय पहुंच कर संपन्न हो गई।वही बेगूसराय मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड सभागार में अधिकारियों,सरकारी एवं निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों,साक्षरता कर्मियों,तीनों जोनल पदाधिकारी,सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं कॉर्डिनेटरों की अंतिम समीक्षात्मक बैठक हुई।पूर्णिया नगर जदयू जिलाध्यक्ष नीलू सिंह पटेल की अध्यक्षता में सांसद कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मानव श्रृंखला के समर्थन में जागरूकता के लिए 20 जनवरी को 10 बजे मोटर साइकिल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया।मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक,प्रभावशाली बनाने के लिए समाज के सभी वर्गों से शामिल होने का अनुरोध किया गया।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय महेशबथना में आज दिनांक 17-01-17 को बिहार में शराब बंदी को सफल बनाने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई।।बहादुरगंज प्रखंड समेशवर पंचायत के उ0म0 विधालय देवोत्तर बिरनिया मे मॉक ड्रिल मानव श्रृंखला का जिसमे प्रधान शिक्षिका लिपि रानी और  सभी शिक्षक-शिक्षिकागण एव ग्रामिण भाग लिए।

आर.सी.एस.पब्लिक  स्कूल  हरुवाडांगा,दिघलबैंक के सभी बच्चे मानव श्रृंखला की तैयारी करते हुए।इस दौरान  स्कूल के प्रधानाध्यापक राजकुमार साह तथा शिक्षकों में अभिजीत कुमार गुप्ता, विक्की उत्कर्ष,ममशाद आलम,राज किशोर साह ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी,और चांदनी बेगम मौजूद थे।वही मुंगेर में  21 जनवरी को आयोजित होनेवाले मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर हवेली खड़गपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से नर्स व आशा कार्यकर्ताओं ने जागरुकता रैली निकाली।एसडीओ वसीम अहमद,एसडीपीओ सुरेंद्र प्रसाद,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अखिलेश कुमार,बीडीओ विनय कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।वही बक्सर नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए सबने कमर कस ली है।इस बार अपना प्रदेश पूरे विश्व को संदेश देने जा रहा है।इसके लिए 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जा रही 

    

है।इस अभियान को सफल बनाने के लिए मंगलवार को किला मैदान से साइकिल रैली निकाली गयी।जिसे सदर विधायक संजय तिवारी ने झंडी दिखा रवाना किया।किला मैदान से चला काफिला चौसा प्रखंड मुख्यालय तक गया।साइकिल चलाने वालों में डीएम रमण कुमार,एसपी उपेन्द्र शर्मा सबसे आगे थे।इनके साथ सदर विधायक संजय उर्फ मुन्ना तिवारी भी शामिल रहे।जब काफिला कृतपुरा से आगे निकला तो साइकिल चलाने वालों के चेहरे का रंग बदलने लगा।शारीरिक चुस्ती के कारण एसपी उपेन्द्र कुमार सबसे आगे चल रहे थे।डीएम रमण कुमार भी उनसे तालमाल बनाए रखने के लिए जोर लगा रहे थे।लेकिन,बेचारे विधायक जी।परेशान,थके-हारे से दिखे।लेकिन,उन्होंने अंत तक किसी का साथ नहीं छोड़ा।आमतौर पर फोटो खिंचा खिसक जानेवाले नेताओं से अलग छवि बनाए रखने के लिए सदर विधायक ने ग्यारह किलोमीटर साइकिल दौड़ाकर दिखाया।रैली में सदर एसडीओ गौतम कुमार भी जवाब दे गए।इन सबसे पीछे छात्रों का हुजूम चल रहा था।जो प्रखंड कार्यालय चौसा पहुंच समाप्त हुआ। बहरहाल खबर यह है कि बुधवार को भी जागरुकता रैली निकलेगी।यह रैली बाइक की होगी ।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button