देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

14 सड़कों का शिलान्यास करने पहुंचे किशनगंज सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी और बिहार सरकार के मद्य निषेध सह उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान मंच पर ही भिड़े आपस में…

प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा परिसर में बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली 14 सड़कों का शिलान्यास करने पहुंचे किशनगंज सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी और बिहार सरकार के मद्य निषेध सह उत्पाद मंत्री अब्दुल जलील मस्तान मंच पर ही आपस में भिड़ गए।इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अमर्यादित शब्दों का भी इस्तेमाल किया।ऐसा देख दोनों के समर्थक भिड़ गए।पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला सलटा।आनन-फानन शिलान्यास करने के बाद सांसद किशनगंज के लिए अपने काफिले के साथ रवाना हो गए।बताया जाता है कि शिलान्यास समारोह के दौरान मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने किशनगंज सांसद पर अमौर विधानसभा क्षेत्र की उपेक्षा के लिए आरोपित किया।मंत्री ने कहा कि सांसद द्वारा किशनगंज के प्रखंडों में सांसद विकास की योजना से कार्य कराया गया,लेकिन अमौर को अछूता रखा गया और कुछ दलालों के माध्यम से विकास कार्य को बाधित कराया गया।इतना ही नहीं लालटोली जाने वाली सड़क में जर्जर कलवर्ट के निर्माण के नाम पर खानापूरी कर 14 लाख की राशि हजम कर ली गई।सांसद इसका जवाब आम-अवाम के सामने दें।मंत्री के संबोधन के बाद जब सासंद ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के साथ कोई सौतेलापन नहीं किया है।पहले 12 सड़कें दी और आज प्रखंड क्षेत्र में 20 सड़कों का शिलान्यास कर रहा हूं।यह विकास का जीता जागता उदाहरण है।इच्छामती धार पर पुल का भी जल्द निर्माण कार्य शुरू होने वाला है।इतना सुनते ही मंत्री आपे से बाहर हो गए और सांसद पर बिफर पड़े।इसको देखते ही सांसद और मंत्री के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और हाथापाई पर उतारू हो गए।अमौर पुलिस प्रशासन ने मामले को किसी तरह शांत किया।भगदड़ होने के चलते सभा भी खत्म हो गई।मंत्री अब्दुल जलील मस्तान ने कहा कि सांसद चंद लोगों के साथ मिलकर योजना में बंदरबांट करते हैं।पिछले पांच वर्षो में आम लोगों से नहीं मिले हैं।उन्होंने पहले भी सांसद से योजना से संबंधित क्षेत्र के विकास के लिए पूछा था लेकिन जवाब नहीं दिया।इस संबंध में किशनगंज सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी ने कहा कि उन्हें मंत्री से कोई शिकायत नहीं है लेकिन उन्हें कोई समस्या थी तो वे मंच पर हंगामा मचाने की बजाय बैठकर बात कर सकते थे।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button