अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

घूस में बकरा लेती है पटना पुलिस,पार्टी से पहले हुआ खुलासा…

पुलिस ने कारोबारियों से कहा एक बकरा रहने दो रात में हमलोग मटन पार्टी करेंगे।इस दौरान थाने के पास से कुछ मीडियाकर्मी गुजर रहे थे।कैमरा देख मो.अखलाक ने मीडियाकर्मियों के सामने घूस के तौर पर बकरा रखने की जानकारी दी।

पटना पुलिस को घूस में रुपए,शराब की बात तो आपने पहले बहोत पढ़ी-सुनी होगी।लेकिन पटना पुलिस की बात ही कुछ और है।पटना पुलिस घूस में बकरा लेती है।सही पढ़ा आपने…घूस में पटना पुलिस को बकरा चाहिए।मामला राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने बेगूसराय के रहने वाले 4 छोटे कारोबारियों को बिना कारण एक गाड़ी समेत पकड़ लिया।सभी कारोबारी बकरा लेकर पटना पहुंचे थे।चेकिंग के नाम कोतवाली पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।जब कारोबारी पिकअप वैन में बकरा लेकर उसे बेचने पटना आ रहे थे तभी जांच के लिए कोतवाली पुलिस ने उन्हें रोका।जांच के एक कारोबारी मो.जफीर के शराब पीने की बात सामने आई।नशे में होने के कारण पुलिस सभी कारोबारी समेत बकरे को लेकर कोतवाली थाना ले आई।दिनांक-27.03.2018 को कारोबारियों और 26 बकरे को तो छोड़ दिया लेकिन पुलिस ने एक बकरा अपने पास रख लिया।पुलिस ने कारोबारियों से कहा एक बकरा रहने दो रात में हमलोग मटन पार्टी करेंगे।इस दौरान थाने के पास से कुछ मीडियाकर्मी गुजर रहे थे।कैमरा देख मो.अखलाक ने मीडियाकर्मियों के सामने घूस के तौर पर बकरा रखने की जानकारी दी।पत्रकार जब थाना पहुंचे तो आनन-फानन में पुलिस ने बकरा खोलकर छोड़ दिया।बकरा घूस में रखने का पूरा मामला जब एसएसपी मनु महाराज के पास पहुंचा तो उन्होंने इसके जांच के आदेश दे दिए।मनु महाराज ने बताया कि बकरा रखे जाने की जांच की जिम्मेदारी कोतवाली डीएसपी को सौंपा गया है।जांच के इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

kewalsachlive.in । Updated Date: MAR 28 2018 5:22PM

पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए थाने के मुंशी ने मांगा एक हजार रुपए, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button