देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

06 अप्रैल से जन अधिकार पार्टी का शुरू होगा।लोकतंत्र बचाओ अभियान पप्पू यादव को बिना शर्त रिहा करने की मांग…..

आज 06 अप्रैल से जन अधिकार पार्टी का शुरू होगा ।लोकतंत्र बचाओ अभियान पप्पू यादव को बिना शर्त रिहा करो, संभल जाओ ऐ जुल्मी हुक्मरानों,नहीं तो तुम्हें मिटटी में मिला देगी बिहारी आवाम।पप्पू यादव का कसूर बताने में इन हुक्मरानों की नानी मर रही है,इन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है,टालमटोल, हीलहवाली चल रही है।बेनामी सत्पत्ति रखने वालों के खिलाफ सड़क पर संघर्ष करना भारतीय दंड संहिता की किस धारा के अंतर्गत अपराध है,बताए यह सरकार।भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की मांग करने के लिए सड़क पर लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करना आइ्रपीसी के किस विधान के तहत दंडनीय अपराध है ? बिहारी युवाओं-नौजवानों को रोजगार और नौकरी के अवसर को पैरवी पुत्रों और धनपशुओं के हाथोें नीलाम कर देने के खिलाफ जनआंदोलन करना भारतीय कानून की किस धारा के अंतर्गत संगीन अपराध है ? इसका जवाब दे यह सरकार।बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ जन आकांक्षाओं के अनुरूप सड़क पर उतर कर आवाज बुलंद करना,उसे वापस लेने के लिए राज्य सरकार पर दवाब बनाने के लिए आंदोलन रत रहना भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अपराध है ? हां,पप्पू यादव अपराधी हैं,उन्होंने बिहार की राजनीतिक ड्रामेबाजी की परंपरा से अलग हो शोषितों और पीड़ितों के आंसू पोंछने की सियासत करने का अपराध किया ।किसी को ठगने की बजाय अपने करीबी साथियों के सहयोग से पीड़ितों की मदद करने को अपना दायित्व समझने का अपराध किया है,उत्पीड़न के शिकार किसी भी जाति, वर्ग,सम्प्रदाय के हों,उनके लिए जुल्मियों से टकराने का अपराध किया। पप्पू यादव ने अपराध किया है,अपराधियों के जुल्म के शिकार लोगों की बेवाओं,विधवाओं,यतीमों,अनाथों के सर पर हाथ रखने का और यथासंभव सहयोग

देने का अपराध किया।लड़ाई लड़ने का अपराध किया है।पप्पू यादव ने अपराध किया है,उन्होंने गरीबों, वंचितों, शोषितों, दलितों, महिलाओं, बेटियों के हक हुकूक के लिए उनके बीच जाकर उनकी आवाज को बुलंद करने का अपराध किया है।उन्होंने जुल्मी चाहे कितना भी बड़ा क्यूं न हो,कितनी भी बड़ी पहुंच वाला क्यूं न हो,1 अणे मार्ग और 10 सर्कुलर रोड में उनके संरक्षक क्यूं न रहते हों-इसकी चिंता किये बगैर पप्पू यादव ने पीड़ितों का रक्षा कवच बनने का अपराध किया है।उन्होंने अपराध किया है बिहार के युवाओं की हकमारी करने वालों की चूलें हिलाने का,पप्पू यादव ने अपराध किया है बिहार के संसाधन लूटने वालों को बेनकाब करने का।इस अपराध का जो भी दंड देगी सरकार पप्पू यादव, जन अधिकार पार्टी का एक-एक साथी,एक-एक स्वाभिमानी बिहारी उस दंड को उनके साथ साझा कर भुगतने को तैयार है।6 अप्रैल से जन अधिकार पार्टी आंदोलन का शंखनाद करेगा।पटना से लेकर पूरे बिहार में इसे लेकर जबर्दस्त जन आंदोलन छिड़ेगा।कल  रामनवमी थी, यह लोगों के श्रद्धा से जुड़ा उत्सव है इसलिए उन्हें कोई असुविधा न हो इसलिए 5 अप्रैल तक के लिए आंदोलन को स्थगित रखा गया था। 6 अप्रैल से आंदोलन शुरू होगा, देखेंगे हुक्मरानों की जेलों में कितनी जगह है, कितनों को वे कैद कर पाते हैं ।ये बाते जन अधिकारी पार्टी के फेसबुक एकाउंट पर दी गई है।

रिपोर्ट:-जन अधिकार पार्टी के फेसबुक एकाउंट से…..धर्मेन्द्र सिंह 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button