देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

हनीप्रीत की सगाई में BMW से पहुंचा था बाबा…..

रेप मामले में फैसला आने के बाद से ही अंडर-ग्राउंड हो चुकी रामरहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत लगातार चर्चा में हैं।ऐसे में हनीप्रीत और बाबा के संबंधो को लेकर रोज नई-नई बातें निकल कर सामने आरही है।ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है हनीप्रीत के सगाई के बारे में जिसे लेकर उसके पड़ोसी ने दावा किया है कि राम रहीम से हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा के राम रहीम से मुलाकात स्कूल टाइम से ही हो गई थी।यहां तक उसके इंगेजमेंट में भी बाबा एक खास टू-सीटर बीएमडब्लू लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आए थे।गुरमीत राम रहीम की ‘राजदार’ हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा के राम रहीम से संपर्क स्कूली दिनों से ही शुरू हो गए थे।साल 2000 से पहले तक फतेहाबाद के जगजीवनपुरा स्थित घर के आस-पास रहने वाले एक पड़ोसी के मुताबिक हनीप्रीत राम रहीम के संपर्क में 
शादी से काफी पहले आ चुकी थी क्योंकि फतेहाबाद में हनीप्रीत की सगाई के दौरान राम रहीम खुद यहां आए थे।पड़ोसी ने बताया कि कि हनीप्रीत कि इंगेजमेंट के समय बाबा के मौजूदगी को लेकर हनीप्रीत के घर के साथ-साथ,पूरे रास्ते को मेन हाइवे तक दुल्हन की तरह सजाया गया था।राम रहीम हनीप्रीत की सगाई में एक खास टू-सीटर बीएमडब्लू लग्जरी गाड़ी में सवार होकर आए थे।सगाई की रस्म पूरी होने के बाद राम रहीम अपनी गाड़ी में हनीप्रीत को साथ ले गए थे।इसके बाद हनीप्रीत की शादी डेरा में ही की गई।स्कूल के दिनों में हनीप्रीत के साथ पढ़ाई करने वाले डा.समीर टुटेजा ने बताया कि कि स्कूल टाइम में अन्य स्टूडेंट्स की तरह ही हनीप्रीत का व्यवहार था।अब मीडिया में खबरे आने के बाद पता चला कि हमारे साथ पढ़ने वाली प्रियंका तनेजा ही हनीप्रीत है।हनीप्रीत के पिता रामानंद तनेजा व मां आशा तनेजा फतेहाबाद के रहने वाले हैं।हनीप्रीत का नाम प्रियंका तनेजा था।रामानंद तनेजा बाबा के कट्टर भक्त हैं।वे अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचने के बाद अब डेरा सच्चा सौदा में अपनी दुकान चला रहे हैं।उनकी एक और लड़की है, जिसकी 
शादी हो चुकी है।हनीप्रीत शादीशुदा है,लेकिन उसका तलाक हो चुका है।दरअसल,हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने कई गंभीर आरोप बाबा और हनीप्रीत पर लगाए थे।इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा और फिर इनके बीच तलाक हो गया।इस मामले को लेकर हनीप्रीत के पूर्व पति ने चंडीगढ़ में दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया था।पहली बार उन्होंने बाबा की धमकियों से बचने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।लेकिन जब विश्वास गुप्ता पर ही हनीप्रीत की तरफ से कई मामले दर्जकरा दिए गए तो उन्होंने केस वापस ले लिया।फिर दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और कहाकि हम कुछ लोगों के बहकावे में आ गए थे।ऐसा कुछ नहीं हैं।हनी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है।उसके फेसबुक पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।इसके अलावा वह ट्विटर पर भी एक्टिव है।इतना ही नहीं,हनीप्रीत राम रहीम के द्वारा बनाई गई फिल्मों में अभिनय भी कर चुकी है।वहीं,अब सोशल मीडिया में चर्चा है कि हनीप्रीत बाबा की जगह डेरा

संभालेगी।रेपिस्ट गुरमीत सिंह राम रहीम के सलाखों के पीछे जाने के बाद डेरे की सत्ता-व्यवस्था कौन संभालेगा।आखिर सिरसा में 100 एकड़ के आश्रम,700 एकड़ में फैली एग्रीकल्चर लैंड,स्कूल,कॉलेज,हॉस्पिटल,दुकानें,एमएसजी कारोबार और दुनियाभर में फैले 250 से अधिक आश्रमों को कौन लीड करेगा।कौन किरदार अब मेन रोल में सामने आ सकता है।ये जवाब हर कोई तलाश रहा है।क्योंकि बड़ी संख्या में लोग स्कूल-हॉस्पिटल और कारोबार से सीधे तौरपर जुड़े हैं।इसका एक संभावित उत्तर है-गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत सिंह या बेटा जसमीत इंसां।बहरहाल,डेरा प्रमुख की दो बेटियां और एक बेटा है।बड़ी बेटी चरणप्रीत और छोटी का नाम अमरप्रीत है।बड़ी बेटी चरणप्रीत कौर के पति हैं डॉक्टर शान-ए-मीत इंसां,जबकि अमरप्रीत के पति का नाम रूह-ए-मीत इंसां है।डेरा प्रमुख ने हनीप्रीत कोे सात साल पहले गोद लिया था।बताते हैं कि हनीप्रीत बाबा की बेहद करीबी है।साए की तरह गुरमीत के साथ रहती है।इसे सबसे अहम किरदार माना जा रहा है।शुक्रवार को जब गुरमीत सिंह राम रहीम को दोषी करार दिया गया,तब हेलीकॉप्टर से रोहतक तक वह भी साथ गई थी,जिसको लेकर उठे सवाल का हरियाणा के डीजीपी के पास भी आसान जवाब नहीं था।
एमएसजी सीरीज की सभी फिल्मों में डायरेक्टर,एक्ट्रेस व सिंगर सहित अन्य रोल निभाती रही हैं।बाबा के साथ सामाजिक व व्यापारिक कार्य में सहयोगी।जब से हनीप्रीत सक्रिय हुई हैं,तब से कारोबार में महिलाओं की बढ़ रही है।एग्रो बिजनेस,एग्रो प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग का काम देखते हैं।करीब 200 टॉप लोगों की टीम को लीड करते हैं,जिनके अंडर में हाई टेक फाॅर्मिंग होती है।अस्पतालों के संचालन की जिम्मेदारी है इन पर।इनका पद सीएमओ का है।अन्य एक्टिविटिज में इनका रोल ना के बराबर है।जसमीत इंसां बेटा डेरे की क्रिकेट अकादमी के चेयरमैन हैं।इसके नेतृत्व में खेल गांव के निर्माण का कार्य चल रहा है।पूरे राज्य की खेल प्रतिभाओं की इस पर नजर है।सीपी अरोड़ा मुख्यकार्यकारी अधिकारी,हकीकत इंटरटेनमेंट फिल्म्स और एसएसजी के प्रोडक्ट के बिजनेस को लीड करते हैं।
रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button