देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सुबह से ही सीजफायर उल्लंघन कर रहा था पाकिस्तान, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब छ: पाकिस्तानी सैनिक ढेर…

दक्षिण कश्मीर के बिंबर और बट्टल सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया है।भारतीय सेना की जवाबी फायरिंग में पांच पाकिस्तानी सैनिक ढेर हो गए है।वहीं,छह पाकिस्तानी सैनिक जख्मी भी हुए हैं।भारतीय सेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद तिलमिलाए पाकिस्तान ने भारतीय उप-उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया है।पाकिस्‍तानी सेना गुरुवार को एलओसी से सटे कश्‍मीर के कुछ क्षेत्रों सुबह से ही फायरिंग कर रही थी।जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।पाकिस्तानी सैनिकों की फायरिंग में आज सुबह भारतीय सेना का एक ग्रैफकर्मी शहीद हो गया और सुरक्षाबल के दो जवान घायल भी हुए।पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर के नौशेरा व कृष्‍णा घाटी में गोले दागे वहीं,राजौरी और पुंछ में मोर्टार से हमला किया।सीमांत चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान ने पुंछ

के मनकोट व राजौरी के नौशेरा सेक्टरों में 120 एमएम व 82 एमएम के मोर्टार दागे।मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान सेना का मोर्टार निमार्णाधीन सड़क पर गिरा जिससे सीमा सड़क संगठन का कर्मी व श्रमिक इसकी चपेट में आ गए।धमाके में ग्रैफ के एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि ग्रैफ का एक ड्राइवर व सीमा सुरक्षाबल का हेड कांस्टेबल घायल हो गया।इससे पहले बीती 13मई को पाकिस्‍तानी

सैनिकों ने रिहायशी जगहों और नौशेरा में मोर्टार से हमले किए थे।इस हमले में दो नागरिकों की मौत और तीन जख्‍मी हो गए थे।15 और 16 मई को पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया था जिससे सीमावर्ती इलाकों में रहनेवाले 12 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे।17 मई को भी पाकिस्तान ने रजौरी में सीजफायर तोड़ा था।पाकिस्तान ने आज एक बार फिर से जम्मू कश्मीर के नौशेरा में सीज-फायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय सीमा में गाेलाबारी की। इस गोलाबारी में सेना ने भी मुंहतोड़ जबाब 

दिया है।पाकिस्तान की ओर से हुई इस गोलाबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।एक चश्मदीद ने बताया कि आज सुबह से ही पाक की तरफ से भीषण गोलीबारी शुरू हो गई थी।वहीं पाकिस्तान द्वारा जासूसी के लिए भेजे गए करीब 150 कबूतरों को भी पकड़ा है।सेना ने इन्हें एनजीओ को सौंप दिया है।गौरतलब है कि पिछले माह पीओके में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।वह लगातार कई बार सीजफायर का उल्लंघन कई इलाकों में कर चुका है।वहीं जम्मू कश्मीर में उसके भेजे भाड़े के आतंकियों द्वारा सेना के ऊपर हमले भी किए जा रहे हैं।जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर हर जगह मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट साफतौर पर दिखाई दे रही है।पहले यूएन में उसकी एक नहीं चली,फिर सिक्योरिटी काउंसिल में भी उसकी बातों को सिरे से खारिज कर दिया गया।इसके बाद भारत की अपील पर सार्क सम्मेलन का बहिष्कार कर सदस्य देशों ने इस बात का साफ संकेत दिया कि वह हर तरह से भारत के साथ हैं।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button